भारत के सबसे खूबसूरत कॉलेज कैंपस, पढ़ाई के साथ- साथ उठा सकते हैं घूमने- फिरने का मज़ा 

नई दिल्ली | आज हम आपको भारत के सबसे अच्छे और खूबसूरत कॉलेज कैंपस के बारे में बताएंगे, जहां देश का हर विद्यार्थी जीवन भर वहीं रहना चाहता है. पढ़ाई खत्म होने के बाद भी छात्र कॉलेज नहीं छोड़ना चाहते. देश के इन खूबसूरत कॉलेज की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं.

Girls

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, श्रीनगर (एनआईटी, श्रीनगर)

हम सबसे पहले बात करते हैं एनआईटी श्रीनगर की, यहां की खूबसूरती ऐसी है कि अगर कोई छात्र यहां पढ़ने आता है तो उसका इस कॉलेज से जाने का मन ही नहीं करता. यह कैंपस अपने खूबसूरत नजारों के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की (आईआईटी, रुड़की)

यह संस्थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ- साथ अपने बड़े परिसर के लिए छात्रों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है. यहां आप छात्रों को हरी घास के मैदान में मस्ती करते हुए आसानी से छात्रों को देख पाएंगे.

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कर्नाटक (एनआईटी, कर्नाटक)

यह संस्थान कुल 250 एकड़ में फैला हुआ है. इस संस्थान में क्लब से लेकर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तक सारी की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर (आईआईटी खड़गपुर)

IIT खड़गपुर चाहे पढ़ाई हो या परिसर की सुंदरता यह संस्थान हर मामले में उच्च है. इस इंस्टिट्यूट का डिजाइन इस तरह से तैयार किया गया है कि यह काफी शानदार दिखता है.

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बीएचयू (आईआईटी बीएचयू)

वैसे तो बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का पूरा कैंपस ही बेहद शानदार है. रात में जगमगाती रोशनी के साथ- साथ यूनिवर्सिटी रोड के दोनों तरफ के पेड़ बहुत अच्छे लगते हैं लेकिन आईआईटी BHU की खूबसूरती कैंपस से कहीं ज्यादा है.

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी (आईआईटी गुवाहाटी)

ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे स्थित 700 एकड़ के इस परिसर की खूबसूरती देखते ही बनती है. पहाड़ों से घिरे इस परिसर की हरियाली संस्थान की खूबसूरती में चार चांद लगाती है.

भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोझिकोड (आईआईटी कोझिकोड)

अगर आपको हिल स्टेशन पसंद हैं तो आपको आईआईएम कोझिकोड जरूर जाना चाहिए. यह संस्थान पहाड़ों पर स्थित है. यह रात के समय बहुत खूबसूरत लगता है.

भारतीय प्रबंधन संस्थान, इंदौर (आईआईएम इंदौर)

यहां से किसी पेड़ की छांव में बैठकर डूबते सूरज को देखने का अपना ही एक अलग ही मजा है. आपको यहां एक बार जरूर जाना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!