दिल्ली में 10-17 दिसंबर तक होगा खेलो इंडिया पैरा गेम्स का आयोजन, इन 7 इवेंट में दमखम दिखाएंगे खिलाड़ी

सोनीपत | भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के उत्तरी क्षेत्रीय केंद्र, बहालगढ़ में खेलों इंडिया पैरा गेम्स को लेकर प्रचार कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां बतौर मुख्य अतिथि पहुंची कार्यकारी निदेशक ललिता शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि खेलो इंडिया पैरा गेम्स से छुपी प्रतिभाओं को नई पहचान दी जाएगी. बता दें कि नई दिल्ली में 10- 17 दिसंबर तक पैरा गेम्स का आयोजन हो रहा है. जिसमें देशभर से करीब 1,400 पैरा खिलाड़ी शिरकत करेंगे.

khelo india

पैरा खिलाड़ी बढ़ा रहे हैं हिंदुस्तान का गौरव

ललिता शर्मा ने कहा कि भारतीय पैरा खिलाड़ी पिछले कई सालों से देश का गौरव बढ़ा रहे हैं. 12 साल पहले हुए पैरा एशियन गेम्स में जहां 11 पदक हिंदुस्तान की झोली में आए थे तो इस साल पदकों की संख्या बढ़कर 111 तक पहुंच गई है. यानि पिछले 12 साल में पैरा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि अब खेलो इंडिया के बाद कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकलकर सामने आएंगे.

इन सात खेलों में दमखम दिखाएंगे खिलाड़ी

उन्होंने बताया कि पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स में सात खेल शामिल किए गए हैं. इनमें एथलेटिक्स, बैडमिंटन, पावर लिफ्टिंग, तीरंदाजी, फुटबॉल, टेबल टेनिस व शूटिंग शामिल हैं.

भारतीय प्रशिक्षण सबसे उत्कृष्ट

टोक्यो पैरा ओलंपिक में भाला फेंक इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले सोनीपत के सुमित अंतिल ने बताया कि पैरा खेलों की तैयारी के लिए भारतीय प्रशिक्षण सबसे बेहतर है और यही वजह है कि वह अपने देश में अभ्यास करना ही पसंद करते हैं. उन्होंने बताया कि फिनलैंड में भी उन्होंने अभ्यास किया था लेकिन ठंडे मौसम को छोड़ दे तो उन्हें कोई खास अंतर नहीं लगा.

सरकार ने बढ़ाई सुविधाएं

पैरा एशियन गेम्स में हिंदुस्तान की झोली में 5 मेडल डाल चुके एथलीट अमित सरोहा ने बताया कि पहले पैरा खिलाड़ियों को नाममात्र की सुविधाएं मिलती थी लेकिन बीते कुछ सालों से इसमें अभूतपूर्व सुधार देखने को मिला है और उसी का नतीजा है कि देशभर के पैरा खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हिंदुस्तान का गौरव बढ़ा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!