खुशखबरी: आमजन को सस्ती दरों पर मिलेंगे आटा, चावल और दालें; कल से शुरू होगी भारत ब्रांड के प्रोडेक्ट की बिक्री

नई दिल्ली | त्योहारी सीजन पर आमजन को मंहगाई की मार से बचाने के लिए केंद्र सरकार (Central Govt) ने एक बड़ा फैसला लिया है. आम आदमी को मंहगाई से राहत देने के उद्देश्य से केंद्र की मोदी सरकार 23 अक्टूबर यानि कल से भारत ब्रांड के दूसरे चरण की शुरुआत करने जा रही है. इसके तहत, सरकार लोगों को सस्ते भाव पर दाल, चावल और आटा उपलब्ध कराएगी.

Chawal Dal Rice

बता दें कि भारत ब्रांड के दूसरे चरण में इस बार सस्ती दरों पर दो और दालें (चना, मसूर) भी सस्ती दरों पर मिलेगी. केन्द्रीय खाद्य मंत्री बुधवार को हरी झंडी दिखा कर इस योजना की शुरूआत करेंगे. शुरूआत में 4 राज्यों के अंदर एनसीसीएफ की वैन लोगों को ये चीजें उपलब्ध कराएगी. वहीं, अगले 10 दिनों में ये वैन पूरे देश में खाने-पीने की इन चीजों को बेचेंगी. इन्हीं गाड़ियों के जरिए केन्द्र सरकार सस्ते दामों पर प्याज और टमाटर की बिक्री भी कर रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा को बड़ी सौगात: दिल्ली से करनाल के बीच दौड़ेगी रैपिड मेट्रो, 17 जगहों पर बनेंगे स्टेशन

किस भाव पर मिलेगा राशन

  • भारत आटा का 10 किलोग्राम का बैग 300 रूपए में मिलेगा.
  • भारत चावल का 10 किलोग्राम बैग 340 रूपए में मिलेगा.
  • भारत चना दाल की बिक्री 70 रूपए प्रति किलो के हिसाब से होगी.
  • चना साबुत के एक किलोग्राम पैकेट के लिए 58 रूपए देने होंगे. वहीं, मसूर दाल 89 रूपए प्रति किलो मिलेगी.
  • एक किलो मूंग दाल के लिए 107 रूपए देने होंगे. जबकि मूंग दाल साबुत की कीमत 93 रूपए रखी गई है.
यह भी पढ़े -  हरियाणा में बदला शादी का ट्रैंड, पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताई खास वजह

क्या है योजना?

आमजन को मंहगाई की चौतरफा मार से निजात दिलाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा सस्ती दरों पर चावल, दाल और आटा का भारत ब्रांड लांच किया गया है. भारत ब्रांड के ये प्रोडेक्ट नेफेड, एनसीसीएफ और केन्द्रीय भंडार के माध्यम से खरीदें जा सकते हैं. वहीं, स्पेशल वैन संचालित कर इन प्रोडेक्ट को आमजन तक पहुंचाया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit