Sahara Refund Portal: 45 दिन के अंदर मिलेगा सहारा में फंसा पैसा, यहाँ करना होगा रजिस्ट्रेशन; पूरी प्रक्रिया यहाँ

नई दिल्ली, Sahara Refund Portal | सहारा सहकारी समितियों में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर पंजीकरण के माध्यम से सहारा में निवेश करने वाले निवेशकों के बैंक खाते में पैसा वापस आ जाएगा. अमित शाह ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य है कि पोर्टल के जरिए करीब 1.7 करोड़ निवेशकों को पूरी रकम उनके बैंक खाते में वापस मिल जाएगी.

Sahara Refund Portal

4 करोड़ निवेशकों को मिलेंगे 10 हजार रुपये

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर 4 करोड़ ऐसे निवेशक हैं, जिन्हें पहली नजर में 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जिन निवेशकों ने अपने जीवन भर की कमाई निवेश की है. उनका पैसा नहीं डूबेगा. उन्हें सारा पैसा ईमानदारी से लौटाया जाएगा. लेकिन जिन निवेशकों ने सहारा ग्रुप में निवेश नहीं किया है, उन्हें पैसे नहीं दिये जायेंग.

45 दिन के अंदर वापस कर दिया जाएगा पैसा

पोर्टल तक कैसे पहुंचें? इस बारे में बताते हुए अमित शाह ने कहा कि सहारा निवेशकों के लिए सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया गया है. इस पर निवेशकों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद 45 दिनों के भीतर निवेशकों के बैंक खातों में पैसा वापस कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा है कि इससे पहले भी कई सोसायटी घोटाले हो चुके हैं लेकिन पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में पहली बार निवेशकों का पैसा लौटाने की कोशिश की जा रही है. अमित शाह ने कहा है कि करीब 10 करोड़ निवेशकों को फिजिकली पैसा नहीं दिया जा सका. इसलिए सीआरसीएस (CRCS) सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया गया है.

क्या है प्रक्रिया और अनिवार्य शर्तें

  • पंजीकरण के लिए आवेदकों को mocrefund.crcs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • यहाँ आधार कार्ड के अंतिम 4 नंबर दर्ज करने होंगे.
  • इसके बाद, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद ओटीपी (OTP) डालना होगा.
  • इस प्रक्रिया के बाद मुझे नियम एवं शर्तें वाले कॉलम पर सहमति देनी होगी.
  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद 12 अंकों का आधार नंबर और ओटीपी दोबारा दर्ज करना होगा.
  • ओटीपी डालते ही आपकी पूरी जानकारी आधार कार्ड से वेरिफाई हो जाएगी.
  • इसके बाद, आगे की प्रक्रिया में पिता/पति का नाम और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा.
  • अब आपके सामने समाज से संबंधित एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको सारी जानकारी देनी होगी.
  • इसके बाद, नेक्स्ट/सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • जिससे पीडीएफ फॉर्म (PDF Form) डाउनलोड हो जाएगा.
  • पीडीएफ फॉर्म का प्रिंट आउट लेने के बाद उस पर अपना फोटो और हस्ताक्षर करना होगा.
  • प्रक्रिया के अंतिम चरण में आपको उसी फॉर्म को सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल पर अपलोड करना होगा.
  • इसके साथ ही, आपको पैन कार्ड की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी.
  • लास्ट में नेक्स्ट/सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए पंजीकरण संख्या अपने पास रखें.

आप को क्या करना होगा?

  • CRCS सहारा रिफंड पोर्टल पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन
  • एक्टिव मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए.
  • आधार- पैन कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए.
  • ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करें.
  • फॉर्म को स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करना होगा.
  • 45 दिन के अंदर खाते में पैसा आ जाएगा.
  • पोर्टल के माध्यम से छोटे निवेशकों को भी लाभ मिलेगा.
  • करीब 2.5 करोड़ लोगों को उनका पैसा वापस मिलेगा.
  • इस लिंक पर क्लिक करके सीधे आवेदन करें
  • पूरी प्रक्रिया के लिए आवेदन कैसे करें? वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!