इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल: 2 साल पहले निवेश किए गए 1 लाख की क़ीमत आज 16 करोड़ रूपये से ज्यादा

नई दिल्ली । आज हम आपको इस खबर के जरिए एक ऐसे शेयर के बारे में बताएंगे जिस ने महज 2 साल में ही अपने शेयरधारकों को करोड़पति बना दिया. बता दे कि इस शेयर ने 2 साल में 1,65,375 परसेंट का बम्पर रिटर्न दिया है. इस स्टॉक का नाम एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड है. इस शेयर के रिटर्न ने निवेशकों को भी चौंका दिया.

share

इस शेयर ने निवेशको को किया मालामाल 

कंपनी के शेयर पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में लगातार अप्पर सर्किट को हिट कर रहे हैं. आज भी अपने 52 वें वीक के हाई पर पहुंच गए थे. बुधवार को बीएसई पर पांच परसेंट की तेजी के साथ शेयर 661.9 रुपये पर बंद हुए. यदि पिछले 2 सालों पर नजर डाली जाए तो एसईएल मैन्युफैक्चरिंग के शेयरों ने कमाल का रिटर्न निवेशकों को दिया है.

2 साल पहले 9 अप्रैल 2020 को बीएसई पर कंपनी के शेयर 40 पैसे के भाव थे, जो 13 अप्रैल 2022 को बढ़कर 661.90 रूपये पर आ गए हैं. पिछले 6 महीनों में यह शेयर 5.01 से बढ़कर 661.90 रूपये पर पहुंच गए हैं. वहीं इसी साल (साल दर तारीख) इस शेयर ने अब तक 1575.70% का रिटर्न दिया है. 3 जनवरी 2022 को इस शेयर की कीमत 39.50 रूपये थी. वही पिछले 1 महीने की बात की जाए तो शेयर की कीमत 275.30 रूपये से बढ़कर 661.90 रूपये हो गई है. इस अवधि में इसमें 140.43 % का रिटर्न दिया है. Sel मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड शेयर प्राइस की हिस्ट्री के अनुसार यदि किसी निवेशक ने इस शेयर में 2 साल पहले 40 पैसे प्रति शेयर के हिसाब से 1 लाख रूपये निवेश किए थे, तो आज वह रकम 16.54 करोड रुपए हो चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!