राष्ट्रीय शिक्षा नीति: क्षेत्रीय भाषा में कोर्स करने का मौका दे रहा IGNOU, इन डिग्री कोर्स के लिए 31 तक करें अप्लाई

नई दिल्ली | IGNOU ने मैदान गढ़ी परिसर में 75वां गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट किया. इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव की तरफ से परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. इस मौके पर उन्होंने छात्रों और क्षेत्रीय केंद्रों के कर्मचारियों का संबोधन करते हुए कहा कि इग्नू ने क्षेत्रीय भाषाओं में कार्यक्रमों का अनुवाद करने की दिशा में एक अहम कदम बढ़ाया है.

IGONU

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप, इग्नू न सिर्फ भारतीय भाषाओं, कला और संस्कृति को बढ़ावा देता है, बल्कि कश्मीरी, नेपाली और मैतेई लोन (मणिपुरी) में स्टैंड- असे लोन पाठ्यक्रम भी ऑफर करता है.

4 वर्षीय स्नातक डिग्री कार्यक्रम की हुई शुरुआत

इग्नू ने शैक्षणिक सत्र जनवरी 2024 से 19 कोर्स में चार वर्षीय स्नातक डिग्री कार्यक्रम की शुरुआत की है. अब छात्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत दाखिला ले पाएंगे. इस नए प्रारूप के तहत एक साल के बाद प्रमाण पत्र, दो साल के बाद डिप्लोमा, तीन साल के बाद डिग्री और चार साल के बाद ऑनर्स की डिग्री मिल जाएगी. इग्नू ने पहली बार इस प्रारूप में एडमिशन की शुरुआत की है.

कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह नई शिक्षा नीति के अनुकूल है. यह छात्रों के लिए काफी फ्लैक्सिबल है. इसमें एक साल, दो साल और तीन साल की पढ़ाई करके संबंधित प्रमाणपत्र ले कर सकते हैं.

एक साथ करवाई जा रही दो सेमेस्टर की परीक्षा

2020 से दूरस्थ शिक्षा को नियमित शिक्षा के समतुल्य माना गया है. हमारे यहां 3 विषयों में बीए का  कोर्स शुरू किया गया है. इसके अलावा, विज्ञान, पत्रकारिता और अन्य विषयों में भी ऑनर्स कोर्स की शुरुआत की गई है. दो सेमेस्टर की परीक्षा भी एक साथ कराई जा रही है. परास्नातक के चार विषयों (विज्ञान) में भी दाखिला शुरू कर रहे है. आने वाले वक़्त में छात्रों की आवश्यकता अनुसार और भी कोर्स शुरू किए जा सकते हैं. इग्नू ने ऐप पर मिलने वाले पाठ्य सामग्री के लिए शुल्क कों भी 15 फीसद तक कम  कर दिया गया है.

वर्तमान में 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने इग्नू का ऐप डाउनलोड किया है. यह उनके लिए भी उपयोगी है जो इग्नू के छात्र नहीं है मगर पढ़ना चाहते हैं. अभ्यर्थी ignouadmission.samarth.edu.in/ लिंक के जरिये अप्लाई कर सकते हैं.

नए प्रारूप में ये विषय किए गए शामिल

  • बैचलर ऑफ आर्ट्
  • बैचलर ऑफ साइंस
  • बैचलर ऑफ कामर्स
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स इकोनोमिक्स
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स हिस्ट्री
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स पॉलिटिकल साइंस
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स साइकोलॉजी
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स सोशियोलॉजी
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स हिंदी
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स संस्कृत
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स उर्दू
  • बैचलर ऑफ सोशल वर्क
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स फैसिलिटी एंड सर्विस मैनेजमेंट
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स फिलॉसफी
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स जर्नलिज्म एंड डिजिटल मीडिया
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स एंथ्रोपोलॉजी
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स बायोकेमेस्ट्री
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स इंग्लिश

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!