देश मे नहीं थम रहे डेंगू और वायरल के मामले, इन राज्यों में है सबसे ज्यादा मरीज

नई दिल्ली । देश के कई हिस्सों में लगातार बुखार और डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. राज्य सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. वही रोजाना नए केस सामने आ रहे हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं.

corona checkup

लगातार बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले

कानपुर के बिल्हौर के खाडामाऊ गांव में डेंगू के 10 मरीज मिले. वहीं सोमवार को बुखार की वजह से एक युवती की मौत भी हो गई. नए मामलों के साथ डेंगू पीड़ितों की संख्या 391 तक पहुंच गई. ग्रामीण क्षेत्र मे 299 और शहर मे 92 मामले सामने आए . अंबाला के ट्रामा सेंटर में डेंगू के मेल और फीमेल वार्ड भी फुल हो गए. इस वजह से अस्पतालों में भीड़ बढ़ने लगी है. बता दें कि डेंगू वार्ड में मरीजों के लिए 32 बेड हो गए हैं. वही सोमवार को डेंगू के 11 मरीज सामने आए. जिसके बाद डेंगू मरीजों का आंकड़ा 115 तक पहुंच गया है. हरियाणा के यमुनानगर में डेंगू और वायरल के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!