दिल्लीवासियों के लिए नए साल पर खुशखबरी, अब बिना राशनकार्ड के भी मिलेगा सस्ता आटा- दाल

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. राजधानी के गैर राशनकार्ड धारकों को भी अब राशन डिपो पर सस्ती दाल और आटे की सुविधा मिलेगी. इस संबंध में केंद्रीय भंडार प्रबंधक व दिल्ली सरकारी राशन डीलर्स संघ (DSRDS) के बीच एक MoU साइन हुआ है. जिसके तहत, ऐसे लोगों को अब 10 किलो आटे की थैली 275 रुपए जबकि चना दाल 60 रुपए प्रति किलो की दर पर मिलेगी.

Ration Depot

गौरतलब है कि लंबे समय से राशन दुकानदार अपनी आय बढ़ाए जाने को लेकर मांग कर रहे थे. इसी का संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार के खाद्य, उपभोक्ता मामले व सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की स्वीकृति पर सार्वजनिक वितरण विभाग ने नोडल एजेंसी केंद्रीय भंडार के माध्यम से ‘भारत आटा’ ब्रांड के तहत आटा व ‘भारत दाल’ के तहत चने की दाल को खुदरा उपभोक्ताओं को देने की मंजूरी दे दी गई है जो रियायती दरों पर दिया जाएगा.

तय मात्रा से अधिक नहीं मिलेगा आटा- दाल

MoU के मुताबिक, राशनकार्ड धारकों या गैर राशन कार्ड धारकों को आटा या दाल बड़ी मात्रा में नहीं दिया जाएगा. दाल एक बार में अधिकतम पांंच पैकेट एवं आटा दो थैली से अधिक नहीं दिया जाएगा. दाल और आटा पैकेट पर अंकित दरों पर ही बेचा जाएगा. दुकानदार का लाभांश सरकार द्वारा जो तय किया गया है, उसी के अनुरूप रहेगा. वहीं, राशन दुकानदारों को इसके लिए केंद्रीय भंडार के पक्ष में पांच खाली चेक भी जमा करवाने होंगे.

नए साल से योजना की शुरुआत

इस योजना की शुरुआत देश में सबसे पहले दिल्ली से की जा रही है. इसके तहत, गैर राशनकार्ड धारकों और राशनकार्ड धारकों रियायती दरों पर आटा व चना दाल खरीद पाएंगे. दिल्ली के बाद इस योजना को चरणबद्ध तरीके से देश भर में लागू किया जाएगा. केंद्र सरकार का इस योजना के जरिए प्रयास है कि गैर राशनकार्ड धारकों को भी किफायती रेट पर आटा व दाल मुहैया कराई जा सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!