अब घर बैठे ही कर पाएंगे IIT से डाटा साइंस लर्निंग मशीन कोर्स, पढ़ाई के साथ मिलेगा प्लेसमेंट

नई दिल्ली | यदि आप घर बैठे नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई भी करना चाहते हैं तो IIT और NSDC मिलकर अब आपको डाटा साइंस और मशीन लर्निंग सर्टिफिकेट की पढ़ाई करने का मौका दे रहे है. बता दे कि घर बैठे आप डाटा साइंस और मशीन लर्निंग की पढ़ाई कर सकते हैं, जिसके जरिए आप लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं. डाटा साइंस सिर्टिफिकेट कोर्स 6 महीने का होता है और मशीन लर्निंग एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स 9 महीने में पूरा होता है.

chakbandi vibhag panchukla job 2021

घर बैठे पाएं डाटा साइंस का यह कोर्स

इन दोनों सर्टिफिकेट कोर्स को पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट पर आईआईटी मंडी और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम का नाम होगा. इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को डाटा साइंस में मजबूत आधार बनाने और डाटा संचालित निर्णय के लिए पाइथन के साथ मशीन लर्निंग में विशेषज्ञता प्रदान करना है. इसके 6 महीने के कोर्स की फीस 1.25 लाख रुपए है और इस पर 18 % जीएसटी लगता है.

किसी भी विषय में स्नातक और डिप्लोमा वाले छात्र इस सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 12वीं कक्षा में मैथमेटिक की पढ़ाई और 50 % अंक होने जरूरी है

इन दस्तावेज की होगी जरूरत

ऑनलाइन आवेदन पत्र के दौरान 12वीं की मार्कशीट, ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट, डिग्री की कॉपी अपलोड करना जरूरी है. इसके अलावा, सरकार की तरफ से जारी पहचान पत्र भी देना होगा. यह कोर्स आपको रोजगार की गारंटी के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी देता है.

आईआईटी मद्रास में प्रोग्रामिंग और डाटा साइंस में स्नातक के साथ-साथ अब डाटा साइंस और एप्लीकेशन में 4 साल की बीएस डिग्री की पढ़ाई भी शुरू की थी. उसके बाद आईआईटी मद्रास की तरफ से देशभर में विद्यार्थियों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए यह फैसला लिया गया. कंपनियों या शोध संस्थानों में 8 महीनों की अप्रेटर्नशिप या प्रोजेक्ट भी कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!