सप्लाई बढ़ने और कमजोर मांग के कारण तेल की कीमतों में आई कमी, जाने कितने घटे दाम

नई दिल्ली | मॉनसून की चमक के चलते तेज गर्मी के साथ- साथ अब महंगाई की तपिश से भी लोगों को राहत मिलने लगी है. बता दें कि पिछले महीने घरेलू बाजार में खाद्य तेल के दामों में 9% की गिरावट आई. इसकी मुख्य वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्लाई बढ़ना है.

oil

गर्मी के साथ लोगों को महंगाई से भी मिली राहत 

पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय बाजार में सनफ्लावर ऑयल, सरसों तेल, पाम कर्नेल आयल औऱ कोकोनट ऑयल के भाव 2-13.5% घटे. वही सोया तेल के दाम स्थिर रहे और पाम ऑयल में मामूली सी तेजी देखी गई. इसके चलते घरेलू बाजार में सनफ्लावर ऑयल को छोड़कर अन्य सभी खाद्य तेलों के खुदरा दाम 2-9% घट गए. सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अतुल चतुर्वेदी ने कहा कि इंडोनेशिया से सप्लाई बहाल होने, ब्याज दरों में बढ़ोतरी और खपत में कमी से तेल बाजार का रुझान पलट गया है.

दाम कम होने की यह है मुख्य वजह

वहीं रूस से भी सनफ्लावर ऑयल की आपूर्ति अब शुरू हो गई है. आने वाले कुछ दिनों में यूक्रेन से भी जल्द इसका निर्यात शुरू होने की संभावना है. घरेलू बाजार में खाद्य तेल के दाम दबाव में आने की एक वजह तेज गर्मी भी है. केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि इस साल देश में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. गर्मी ज्यादा होने पर अमूमन तेल की मांग कम हो जाती है. वही अब शादियों का सीजन भी खत्म हो गया है, इसी बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार से सप्लाई बढ़ रही है. जिस वजह से इस महीने तेल की महंगाई से लोगों को राहत मिल सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!