दिल्ली मेट्रो: येलो लाइन पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर, इस समय तक रूट रहेगा बाधित

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली में येलो लाइन पर सफर करने वाले मेट्रो के यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. अगर आप येलो लाइन से रोजाना अप- डाउन करते हैं तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि इस लाइन में मेंटेनेंस का कार्य होगा, जिस कारण कुछ समय तक यह लाइन व्यस्त रहेगा.

Metro Rail Image

येलो लाइन (हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली) के कश्मीरी गेट और विश्वविद्यालय खंड के बीच निर्धारित ट्रैक रखरखाव का काम किया जाना है. इसके चलते सिविल लाइंस और विधानसभा मेट्रो स्टेशन सुबह साढ़े 6 बजे तक बंद रहेंगे. उसके बाद, इन दोनों स्टेशनों को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा.

DMRC ने कही ये बात

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारी का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन और विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के बीच सुबह साढ़े 6 बजे तक मुफ्त फीडर बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे उसी के अनुसार, अपनी यात्रा की योजना बनाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!