दिल्लीवासियों को जल्द मिलेगा डबल डेकर फ्लाईओवर का तोहफा, जानिए क्या हैं खासियत

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (New Delhi) के लोगों को जल्द ही डबल डेकर फ्लाईओवर का तोहफा मिलने जा रहा है. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की पिंक लाइन पर मजलिस पार्क- मौजपुर कॉरिडोर के बीच इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. डीएमआरसी के साथ लोक निर्माण विभाग इस फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को संभाल रहा है.

Metro Rail Image

भजनपुरा और यमुना विहार मेट्रो स्टेशन के बीच बन रहे इस फ्लाईओवर की लंबाई 1.4 किलोमीटर होगी. इस फ्लाईओवर के पिलर तैयार हो चुके हैं और इन पर अब गर्डर रखने का काम शुरू हो चुका है. आइए जानते हैं शहर के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर की खासियतें…

जमीन से 18 मीटर उपर चलेगी मेट्रो

नए डबल डेकर फ्लाईओवर की खास बात यह है कि इस पर मेट्रो धरती से 18.5 मीटर उपर चलेगी. मेट्रो वायडक्ट की चौड़ाई को 10.5 मीटर रखा गया हैं तो वहीं, फ्लाइओवर का लोअर डक्ट जमीन से 9.5 मीटर ऊपर होगा. फ्लाइओवर का इंटीग्रेटेड स्ट्रक्चर सड़क के बीचों-बीच बन रहा है. पिलर पर गर्डर रखने का काम शुरू हो चुका है. इन गर्डर्स को गढ़ी मांडू यार्ड से लाया जा रहा है.

यू गर्डर का यूज, तुरंत बिछाया जा सकेगा ट्रैक

दो डेक के लिए, स्ट्रक्चर के होरिजोंटल सपोर्ट के लिए अलग-अलग तरह के गर्डरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. मेट्रो डेक के लिए, प्रीकास्ट, प्री-टेंशन यू-गर्डर का इस्तेमाल किया गया है क्योंकि उन पर ट्रैक बिछाने का काम तुरंत किया जा सकता है. फ्लाईओवर के लिए, टी-गर्डर का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह वर्टिकल बीम हैं जो फ्लैंग्स का सपोर्ट करते हैं. गढ़ी मांडू के यार्ड में टी-गर्डर और यू-गर्डर की ढलाई चल रही है. प्रीकास्ट गर्डर्स को डायरेक्ट कंस्ट्रक्शन साइट पर लाया जाएगा और इसके बाद लॉन्चर के जरिये जोड़ा जाएगा.

पिंक लाइन कॉरिडोर का एक्सटेंशन

यह 12.5 किमी लंबे पिंक लाइन कॉरिडोर (मजलिस पार्क-शिव विहार) का एक्सटेंशन है. इसका निर्माण दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की तरफ से फेज IV प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में किया जा रहा है.

इस सेक्शन में यमुना विहार और भजनपुरा के अलावा खजूरी खास, सोनिया विहार, सूरघाट, जगतपुर गांव, झड़ोदा माजरा और बुराड़ी सहित आठ एलिवेटेड स्टेशन शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!