केजरीवाल सरकार ने उठाया बड़ा कदम, दिल्ली में इतने रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल

नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आमजन के हित में एक बड़ा कदम उठाते हुए पेट्रोल की कीमत कम कर दी है. बुधवार को मंत्रिमंडल बैठक में वैट को कम करने का फैसला लिया गया है, जिसके बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत में 8 रुपए की कटौती हो गई है.

arvind kejriwal

केजरीवाल सरकार ने इस मीटिंग के दौरान पेट्रोल पर लगने वाले वैट को 30% से कम करके 19.40% कर दिया है. दिल्ली सरकार के इस फैसले से आज रात से राजधानी में पेट्रोल की कीमत आठ रुपए प्रति लीटर कम हो जाएंगी. पेट्रोल की नई क़ीमत आज आधी रात से लागू होगी.

इस साल की शुरुआत से ही देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही थी लेकिन दिवाली पर्व के अवसर पर केन्द्र सरकार ने आम जनता को तोहफा दिया था. मोदी सरकार ने एक्साइज ड्यूटी पांच और दस रुपए कम कर दी थी. केन्द्र सरकार के इस फैसले के बाद ज्यादातर राज्यों ने भी अपने प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती की थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!