कोरोना को मिटाने के लिए आने वाली हैं गोली, HIV की इस दवा के साथ कारगर

नई दिल्ली । अमेरिकी फार्मास्युटिकल दिग्गज फाइजर ने एंटीवायरल कोविड -19 दवा को गरीब देशों में अधिक सस्ते में उपलब्ध कराने के लिए एक डील की घोषणा की है. हालांकि इस डील से पहले इस दवा को ट्रायल के दौर से गुजरना होगा और रेगुलेटरी अप्रूवल लेना होगा.

Corona Lab

89% तक कारगर

दवा कंपनी फाइजर की ओर से जानकारी दी गई हैं कि ट्रायल के अंतिम आंकड़ों में सामने आया है कि गोली कोविड-19 संक्रमण के चलते अस्पताल में दाखिल होने या मौत के खतरे तक पहुंचने से तीन दिन पहले ही रोगी को यें दवा दी जाती है तो 89% तक कारगर साबित हो सकती है. यानि संक्रमण के पहले संकेत या कोरोनावायरस संक्रमित होने पर तुरंत यें गोली ली जाएं तो गंभीर बीमारी से बचाव कर सकतीं हैं और मौत होने के चांसेज भी कम रहेंगे.

गरीब देशों को मिलेगी राहत

जर्मन लैब बायोएनटेक के साथ एंटी कोविड वैक्सीन बनाने वाली फाइजर (Pfizer) ने जानकारी देते हुए कहा कि उसने रॉयल्टी के बिना ही जेनेरिक दवा निर्माताओं के साथ अपनी पैक्सलोविड गोली (Paxlovid Pill) के सब-लाइसेंस प्रोडक्शन के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं. इसलिए ग्लोबल मेडिसिन पेटेंट पूल (MPP) के साथ ये डील दुनिया की लगभग 53 % आबादी को कवर करने वाले 95 निम्न और मध्यम आय वाले देशों में आने वाली दवा को कम कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा. ये दवा HIV दवा रिटोनावीर के साथ ली जाएगी.जिनेवा स्थित MPP एक संयुक्त राष्ट्र समर्थित अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लिए दवाओं के विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए काम करता है.

HIV दवा का मिश्रण

MPP के कार्यकारी निदेशक चार्ल्स गौर ने कहा कि इस लाइसेंस की उपयोगिता बेहद जरूरी है क्योंकि मंजूरी मिलने के बाद यह दवा गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का जीवन बचाने में मददगार साबित हो सकती है. यें दवा रिटोनावीर टैबलेट के साथ ली जानी चाहिए क्योंकि रिटोनावीर का कई सालों से लाइसेंस है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!