18 नवंबर तक नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन पर नहीं मिलेंगे प्लेटफॉर्म टिकट, इस वजह से लगानी पड़ी रोक

नई दिल्ली | त्योहारी सीजन खासकर दीवाली और छठ पर्व पर ट्रेन से बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों की एक बड़ी संख्या होती है. इसके चलते रेलवे स्टेशनों पर अनियंत्रित भीड़ का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते अन्य यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ती है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन प्रबंधन ने एक फैसला लिया है.

matura bag saintaizer ticket

प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध

रेलवे स्टेशन प्रबंधन द्वारा नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद करने का निर्णय लिया गया है. दरअसल, त्योहारी सीजन पर स्टेशन पर लोगों की खासी भीड़ इकट्ठा हो जाती है जिसे नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर ही रोक लगा दी गई है. हालांकि, बुजुर्गों, महिलाओं और जो लोग खुद सफर नहीं कर पाएंगे, उनको छोड़ने आने वाले लोगों के लिए छूट रहेगी.

अनहोनी की आंशका के चलते लिया फैसला

रेलवे का कहना है कि पहले दिवाली और अब छठ पर्व पर बिहार और उत्तर प्रदेश जाने के लिए बड़ी संख्या में यात्री रेल से सफर करेंगे. हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर होगी. ऐसे में किसी अनहोनी की आंशका के चलते यह फैसला लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!