जेल से बाहर आने पर राम रहीम का पहला वीडियो आया सामने, समर्थकों से की यह अपील

नई दिल्ली | 21 दिन की फरलो पर जेल से बाहर आने के बाद डेरा सच्चा प्रमुख राम रहीम का पहला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह डेरा अनुयायियों से उत्तर प्रदेश न आने की अपील करते नजर आ रहे हैं. एमएसजी भंडारे की शुभकामनाएं देने के बाद राम रहीम ने समर्थकों से अपील की है कि जिम्मेदार सज्जन जहां कहें, उसी के मुताबिक रहना है. आपको उसी के अनुसार, आगे बढ़ना होगा. राम रहीम ने कहा कि आपने इसे आगे भी लागू किया है और इस बार भी पूरा विश्वास है कि आप इसे पूरी तरह से लागू करेंगे.

ram rahim

7 बार जेल से बाहर आ चुका है राम रहीम

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिलने के बाद बरनावा गांव स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम लाया गया है. यूपी और हरियाणा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें आधा दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ आश्रम ले जाया गया. सुरक्षा के मद्देनजर आश्रम पर पुलिस के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

यहीं रहकर गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) अपनी 21 दिन की फरलो पूरी करेंगे. इससे पहले भी गुरमीत राम रहीम 7 बार जेल से बाहर आ चुके हैं. गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है. उन्हें 5 बार पैरोल दी गई और तीन बार छुट्टी दी गई.

राजस्थान चुनाव का निकला कनेक्शन

इस बार 25 नवंबर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले राम रहीम को फरलो मिल गई है. राम रहीम राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के गुरुसर मोडिया का रहने वाला है. वहां गांव में उनका बड़ा आश्रम बना हुआ है. हरियाणा की सीमा से लगे श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और राजस्थान के कई अन्य जिलों में राम रहीम के अनुयायियों की अच्छी खासी संख्या है. इन इलाकों में बड़ी संख्या में लोग राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा से जुड़े हुए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!