RBI कल लॉन्च करेगा रिटेल डिजिटल रुपी, जानिए आप कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

नई दिल्ली | एक दिसंबर को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) रिटेल डिजिटल रुपी (Digital Rupee) का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च करने जा रहा है. इस पायलट प्रोजेक्ट से हासिल फीडबैक से सीखकर आरबीआई रिटेल डिजिटल रुपी में बदलाव करेगा और उसे पूरे देश में लॉन्च करेगा. वहीं इस पायलट प्रोजेक्ट में डिजिटल रुपी क्रिएशन, डिस्ट्रीब्यूशन और रिटेल यूज की पूरी प्रोसेस को बारीकी से परखा जाएगा. इसके बाद इस प्रोसेस से क्या परिणाम मिलता है उसके हिसाब से रिटेल डिजिटल रुपी में बदलाब होगा.

rbi

फिलहाल, अभी डिजिटल रुपी को देश के कुछ ही हिस्सों में लॉन्च किया जा रहा है. इसके साथ ही इसके लिए कुछ बैंक ही मान्य होगें. यूजर इसे अपने मोबाइल फोन और डिवाइसेज के डिजिटल वॉलेट में रख सकेंगे. वहीं डिजिटल वॉलेट से – पर्सन-टु-पर्सन या पर्सन-टु-मर्चेंट ट्रांजैक्शन कर सकेंगे. साथ ही, मर्चेंट को क्यूआर कोड से भी पेमेंट किया जा सकेगा. तो चलिए जानते हैं डिजिटल रुपी के पायलट प्रोजेक्ट के तहत RBI क्या-क्या करने वाला है, किन शहरों में डिजिटल रुपी लॉन्च होगा और कौन से बैंक उसके लिए चुने गए हैं?

बैकों की लिस्ट

बता दें आरबीआई ने रिटेल ई-रुपी के पायलट प्रोजेक्ट के लिए आठ बैंकों को चुना है, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं. हालांकि, शुरुआत में सिर्फ SBI, ICICI, Yes Bank और IDFC First Bank ही रिटेल ई-रुपी को लॉन्च करेंगे. फिर बाद में चार शेष बैंकों को प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा.

इन चार शहरों में शुरू होगा पायलट

पायलट के लिए शुरू में चार शहरों को चुना गया है, जिसमें – मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर शामिल है इसके बाद धीरे-धीरे अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ, पटना और शिमला तक विस्तारित होगा. ऐसी ही समय के साथ धीरे-धीरे सभी शहरों तक पहुंचाया जाएगा.

कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

डिजिटल करेंसी को कोई भी मोबाइल यूजर अपने ई-वॉलेट की तरह इस्तेमाल कर सकता है. इसमें व्यक्ति अपने फोन से QR कोड के जरिए दुकानदार को पेमेंट कर सकता है. ई-रुपी का मूल्य मौजूदा करेंसी यानी फिजिकल करेंसी के बराबर ही होगा. जब कोई फिजिकल करेंसी से खरीदारी करता है तो उस दौरान बैंक बीच में नहीं आता, ठीक उसी तरह ई-रुपी के लिए भी बैंक अकाउंट अनिवार्य नहीं है.

दो तरह की डिजिटल करेंसी

डिजिटल करेंसी दो तरह की है- CBDC होलसेल और CBDC रिटेल. बता दें एक नवंबर को रिजर्व बैंक ने होलसेल ई-रुपी का पायलट लॉन्च किया था. जो केवल बड़े वित्तीय संस्थान जिसमें बैंक, बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां और दूसरे बड़े सौदे करने वाले संस्थान शामिल हैं। इसके लिए रिजर्व बैंक  ने SBI, BOB, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और HSBC को चुना था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!