SBI ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा, YONO ऐप के जरिये शुरू की यह नई सुविधा

नई दिल्ली | यदि आप भी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के ग्राहक है, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा लॉन्च की गई है. बता दे एसबीआई बैंक ने मोबाइल एप YONO के माध्यम से अनिवासी भारतीयों के लिए काफी आसानी से NRE और NRO खाता खोलने के लिए डिजिटल सुविधा की शुरुआत कर दी गई है.

SBI Yono

SBI बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर

NRI ग्राहकों की भारत में अपना खाता खोलने और प्रबंधन करने की मांग काफी समय से की जा रही थी, जिसके बाद स्टेट बैंक आफ इंडिया की तरफ से यह जरूरी फैसला लिया गया है. गैर आवासीय बाहरी (Non Residential External) खाता एक एनआरआई के नाम पर भारत में अपनी विदेशी कमाई को जमा करने के लिए बैंक की तरफ से ओपन किया जाता है. वहीं, भारत में एक अनिवासी साधारण खाता एक एनआरआई के नाम पर खोला जाता है, जिसके जरिए भारत में उसकी अर्जित आय का रिकॉर्ड रखा जा सके. इस आय में किराया, लाभांश, पेंशन, ब्याज आदि को भी शामिल किया जाता है.

अब ले पाएंगे ये कस्टमर भी बैंक की सुविधा का लाभ

एसबीआई की तरफ से इसी दिशा में एक बयान भी जारी किया गया है. इसमें जानकारी देते हुए बताया गया कि बैंक ने एक निर्बाध डिजिटलीकृत खाता खोलने की प्रक्रिया बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का लाभ लिया है. इसके जरिए काफी आसानी से ग्राहक खाता खुलवा पाएंगे और बैंक की तरफ से दी जा रही सुविधाओं का भी लाभ ले पाएंगे.

SBI YONO एक एकीकृत डिजिटल बैंकिंग प्लेटफार्म है, जो यूजर्स को विभिन्न प्रकार की वित्तीय और अन्य सेवाओं जैसे फ्लाइट, ट्रेन, बस और टैक्सी बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग आदि बिल भुगतान तक पहुंचने में सक्षम बनाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!