Seema Haider News: सीमा हैदर को लेकर बनाई जाएगी फिल्म, “कराची टू नोएडा” होगा नाम

नई दिल्ली, Seema Haider News | पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश हुई सीमा हैदर के लिए नए रास्ते खुल चुके हैं. दरअसल, सीमा हैदर को लेकर एक नई फिल्म बनाई जाएगी. यह कहना फिल्म निर्देशक अमित जानी का है. अमित जानी ने बताया कि वह जल्द ही फिल्म रिलीज करेंगे. उन्होंने कहा इस फिल्म का नाम “कराची टू नोएडा” होगा. वैसे, सीमा से अभी तक बात नहीं हुई है. इस फिल्म में उनकी मुख्य भूमिका निभाने की उम्मीद है. इससे पहले सीमा हैदर ने कन्हैया लाल पर बन रही फिल्म में रोल निभाने के लिए हामी भर दी है.

Seema Haidar

निर्देशक ने कही ये बातें

उन्होंने कहा, “इस मामले को लेकर तरह- तरह की बातें कही जा रही थीं. आपको साफ कर दूं कि सीमा हैदर कन्हैया लाल पर बन रही फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक नई फिल्म के बारे में बात नहीं की है. इसके पीछे का कारण पहले फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर अमित जानी को धमकियां मिलना बताया जा रहा है.

लगातार मिल रही धमकियां

उन्होंने आरोप लगाया था कि सपा के पूर्व प्रवक्ता अभिषेक सोम और मोनू मानेसर ने उन्हें धमकी दी थी. अमित जानी फ़ायरफ़ॉक्स मीडिया प्राइवेट हाउस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं. वह उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या पर फिल्म बना रहे हैं. इससे पहले जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस की टीम सीमा हैदर से मिलने उनके घर पहुंची थी. इसका एक वीडियो भी सामने आया था.

इस दौरान फिल्म निर्देशक जयंत सिन्हा और भरत सिंह ने सीमा हैदर का ऑडिशन लिया था. सीमा हैदर फिल्म में भारत की रॉ एजेंट की भूमिका निभाएंगी. जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर “ए टेलर मर्डर स्टोरी” नाम से फिल्म बना रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!