मोदी सरकार देगी छोटे किसानों को बड़ा तोहफा, PM किसान योजना के लाभार्थियों को मिलेंगे 8 हजार रुपये

नई दिल्ली | केंद्र सरकार की तरफ से समय- समय पर लोगों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है. मोदी सरकार की तरफ से किसानों के लिए भी कई योजनाएं चलाई जा रही है. अब जल्द ही मोदी सरकार की तरफ से “पीएम किसान सम्मान निधि योजना” के लाभार्थियों को बड़ा तोहफा दिया जा सकता है. अब खबरें सामने आ रही है कि मोदी सरकार छोटे किसानों को जल्द ही बड़ा गिफ्ट देने जा रही है.

PM Kisan Yojana

साल 2024 में होने वाले चुनावों को देखते हुए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की रकम को 6000 रुपये से बढ़कर 8000 रुपये किया जा सकता है. हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से इस मामले की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को मिलेगा बड़ा तोहफा

इस मामले को जानने वाले दो अधिकारियों ने बताया कि सरकार की तरफ से छोटे किसानों के लिए साल में तीन किस्तों के रूप में दी जाने वाली पीएम किसान सम्मान निधि की रकम को 6000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये करने पर विचार किया जा रहा है. यदि सरकार की तरफ से इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जाती है, तो सरकार पर 20,000 करोड रुपए का अतिरिक्त खर्च बढ़ जाएगा. बता दे कि यह चालू वित्तीय वर्ष में मार्च 2024 तक कार्यक्रम के लिए बजट में 60000 करोड़ के अलावा होगा.

15 वीं किस्त को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने

PM किसान योजना के जरिए किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. यह पैसे एक साथ न देकर किस्तों में दिए जाते हैं. साल में तीन बार किसानों के खातों में 2-2 हजार रुपये भेजे जाते हैं. अभी तक इस योजना की 14 किस्त जारी हो चुकी है और किसान 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. 15वीं किस्त को लेकर भी अपडेट सामने आती रहती है. खबरें सामने आ रही है कि सरकार की तरफ से नवंबर के पहले सप्ताह में किसानों के खातों में किस्त के पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!