कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया टेंटेटिव कैलेंडर, यहां जानिए सभी परीक्षाओं की तिथि

नई दिल्ली | कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा हर वर्ष विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. इन परीक्षाओं के माध्यम से लाखों पदों पर भर्ती की जाती है. इसी बीच केंद्रीय नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. आपको बता दे कि कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से टेंटेटिव कैलेंडर जारी किया जा चुका है. कैलेंडर के अनुसार, सभी उम्मीदवार अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस माह में होगी. ऐसे में SSC ने साल 2024- 25 के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है जिससे सभी युवा परीक्षा के अनुसार अपनी तैयारी करेंगे.

SSC

SSC ने जारी किया टेंटेटिव कैलेंडर

एसएससी की तरफ से यह कैलेंडर कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया गया है. आप इसे यहां पर भी देख सकते हैं. कैलेंडर में आपको पूरी जानकारी दी गई है कि किस दिन से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी तथा परीक्षा कब आयोजित की जाएगी.

एसएससी की तरफ से जारी नए कैलेंडर के अनुसार सबसे पहले ग्रेड ‘सी’ स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2023- 2024, जेएसए/ एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2023- 2024 ली जाएगी. इन भर्ती परीक्षाओं के लिए विज्ञापन जनवरी 2024 में जारी होगा और परीक्षा का आयोजन अप्रैल/ मई 2024 में किया जायेगा.

अप्रैल महीने में आएगा CHSL भर्ती के लिए नोटिफिकेशन

दिल्ली पुलिस एसआई एवं सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स एग्जामिनेशन के लिए 15 फरवरी 2024 को अधिसूचना जारी की जाएगी तथा भर्ती परीक्षा का आयोजन मई/ जून 2024 में किया जायेगा. इसी प्रकार CHSL परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 2 अप्रैल 2024 तथा CGL के लिए 11 जून 2024 को जारी होगा. अन्य सभी भर्ती परीक्षाओं की जानकारी एवं आवेदन तिथियों की जानकारी के लिए आप एसएससी एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड कर सकते है तथा चेक कर सकते है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!