दिल्ली AIIMS ने शुरू की फ्री वाहन सुविधा, केवल इन्हीं मरीजों को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली | AIIMS दिल्ली के कार्डियक न्यूरो सेंटर में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. अस्पताल प्रशासन ने इलाज के बाद ऐसे मरीजों को नि:शुल्क घर पहुंचाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन सुविधा की शुरुआत की है. शनिवार से शुरू हुई इस सुविधा का लाभ कार्डियक न्यूरो सेंटर के जनरल वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों को ही मिलेगा.

aiims

एम्स द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रकिया के अनुसार राजधानी के किसी भी क्षेत्र में रहने वाले लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. बता दें कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी की ओर से दिल्ली एम्स को 10 इलेक्ट्रिक कारें नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई है. अस्पताल प्रशासन ने इन्हीं कारों का इस्तेमाल कार्डियक न्यूरो सेंटर के वार्ड से छुट्टी पाने वाले मरीजों को घर पहुंचाने के लिए करने का फैसला लिया है. यह सुविधा पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध होगी.

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि यह एंबुलेंस सुविधा नहीं है. ऐसे में इस सुविधा का लाभ वही मरीज उठा सकेंगे जो बैठकर घर जाने में सक्षम है. मरीज के साथ एक तीमारदार के बैठने की सुविधा होगी. इस इलेक्ट्रिक कार में एक बार में एक साथ दो मरीजों को घर छोड़कर आने की सुविधा रहेगी.

बुकिंग का समय

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए मरीज के पास डिस्चार्ज समरी होना अनिवार्य है. डिस्चार्ज समरी के साथ मरीज या तीमारदार को कार्डियक न्यूरो सेंटर के प्रवेश गेट के पास मौजूद आगंतुक कक्ष के पास रिपोर्ट करनी होगी. मरीज के नाम से पर्ची बनेगी. इसके बाद, बुकिंग के दौरान बताए गए पते पर मरीज को वाहन से छोड़ा जाएगा.

बीच रास्ते में मरीज लोकेशन नहीं बदल सकते हैं. यह सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगी. बुकिंग करने का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. किसी भी तरह की समस्या आने पर टोल फ्री नंबर 011-26593322 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यह सुविधा सिर्फ दिल्ली में रहने वाले लोगों को ही मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!