यूजीसी नेट परीक्षा का बदलेगा सिलेबस, छात्रों को तैयारी के लिए मिलेगा पर्याप्त समय

नई दिल्ली | विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के सिलेबस कों संशोधित करने जा रहा है. इसे लेकर 3 नवंबर को बैठक हुई जिसमें यह फैसला हुआ है. यूजीसी अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार की तरफ से यह सूचना साझा की गई है जिसमें उन्होंने बताया कि इस नए निर्णय के लागू होने से पहले NET की परीक्षा देने वालों को पर्याप्त समय मिलेगा. यूजीसी की तरफ से एक विशेषज्ञ समिति बनाई जाएगी जो यह कवायद करेगी.

UGC University Grants Commission

उम्मीदवारों को दिया जाएगा पर्याप्त समय

यूजीसी के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने जानकारी दी कि यूजीसी नेट में इस नए पाठ्यक्रम को पेश करने से पहले उम्मीदवारों को पर्याप्त समय दिया जाएगा ताकि परिवर्तन सुचारू रूप से किया जा सके. यूजीसी ने आखिरी बार 2017 में यूजीसी नेट विषयों के पाठ्यक्रम को अपडेट करने की प्रोसेस की शुरुआत की थी हालांकि, 2020 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति शुरू करने के बाद उच्च शिक्षा काफी विकसित हुई है. ऐसे में आयोग ने फैसला लिया है कि यूजीसी नेट के विषयों के पाठ्यक्रम को अपडेट करने की कवायद की शुरुआत की जा सकती है.

6 दिसंबर से शुरू होगी UGC NET परीक्षाएं

पूरे देश के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अगला यूजीसी नेट एग्जाम भी आयोजित किया जाना है. आपको बता दें कि यूजीसी नेट अंग्रेजी का पेपर 6 दिसंबर को पहली शिफ्ट में और इतिहास का पेपर उसी दिन दूसरी शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. कॉमर्स विषय की परीक्षा 7 दिसंबर को पहली शिफ्ट में आयोजित होगी व कंप्यूटर साइंस और एप्लीकेशन की परीक्षा 7 दिसंबर को दूसरी शिफ्ट में आयोजित होगी. लोक प्रशासन और दर्शनशास्त्र की परीक्षा 8 दिसंबर को सेकंड शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा 11 दिसंबर को पहली शिफ्ट में और हिंदी की परीक्षा 11 दिसंबर को शिफ्ट 2 में होगी. एनटीए का कहना है कि परीक्षार्थियों की एग्जाम सिटी की डिटेल्स परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले जारी कर दी जाएगी. सभी परीक्षार्थी इसे ugcnet.nta.nic.in और nta.ac.in पर जाकर चेक कर पायेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!