हरियाणा में फिर बढ़े प्याज- टमाटर के भाव, इन सब्जियों की कीमतों में गिरावट; यहां देखें ताजा रेट

महेन्द्रगढ़ | टमाटर और प्याज की लगातार बढ़ती कीमतें आमजन की जेब ढीली करने का काम कर रही है. हरियाणा में लगातार बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. पिछले दस दिनों के भीतर प्याज का भाव 15 रूपए प्रति किलो तक बढ़ गया है जिससे बाद अब नई कीमत 60 रूपए प्रति किलो तक पहुंच गई है. वहीं, टमाटर भी 60 रूपए प्रति किलो हो गया है. स्थानीय आढ़तियों की मानें तो त्योहारी सीजन के चलते प्याज और टमाटर के भाव में तेजी देखने को मिल रही है.

Vegetable Fruit Sabji

आमजन का कहना है कि अगर इसी तरह भाव बढ़ता रहा तो टमाटर और प्याज का रसोई से गायब होना आश्चर्यजनक नहीं होगा. त्योहारी सीजन के चलते इनके भाव में बढ़ोतरी लोगों को समझ नहीं आ रही है. लोगों का कहना है कि भाव में बढ़ोतरी जारी रही तो सलाद की थाली से प्याज और टमाटर दूर हो जाएगा और सिर्फ तड़के के लिए ही इनका इस्तेमाल करना आमजन की मजबूरी बन जाएगा.

इन सब्जियों के भाव में गिरावट

प्याज और टमाटर को छोड़कर अन्य सब्जियों के भाव की बात करें तो इनमें गिरावट दर्ज हुई है. गाजर का भाव 40 रूपए से कम होकर 15 रूपए प्रति किलो तक पहुंच गया है. मटर 45 से 30 रूपए किलो, पत्ता गोभी 12 से नीचे 8 रूपए, आलू 13 से 10 रूपए किलो, शंकरगद 45 से 30 रूपए प्रति किलो, फूल गोभी 15 से 10 रूपए और हरी मिर्च 20 से 15 रूपए प्रति किलो तक पहुंच गई है. वहीं फलों की बात करें तो अंगूर, सेब, केला और संतरे के भाव में खासी गिरावट दर्ज हो रही है.

भाव में गिरावट आने की संभावना

भाव में तेजी से ढाबों पर खाने में सलाद की प्लेट से टमाटर और प्याज गायब हो गया है और उसकी जगह गाजर और मूली ने ले ली है. आढ़तियों का कहना है कि फिलहाल मंडियों में राजस्थान और महाराष्ट्र से टमाटर आ रहा है और स्थानीय स्तर पर टमाटर का उत्पादन नहीं हो रहा है इस वजह से भाव में तेजी दर्ज हो रही है. ऐसे में लोकल टमाटर मंडियों में पहुंचने पर भाव में गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!