श्री माता वैष्णो देवी दरबार में मुफ्त मिलती ये सुविधाएं, बस करना होगा ये छोटा सा काम

नई दिल्ली | श्री माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जानकारी निकल कर सामने आई है कि यदि किसी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति बेहद ही कमजोर है. वह जैसे- तैसे करके कटरा पहुंच जाता है, तो श्राइन बोर्ड द्वारा यहां दर्शन, रहने और खाने की पूरी व्यवस्था का निःशुल्क प्रावधान किया गया है.

यह भी पढ़े -  किसान आंदोलन ने दिल्ली की सीमाओं पर बढ़ाई हलचल, वाहन चालकों को इन रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील

Vaishno Devi

निःशुल्क रहेगा रजिस्ट्रेशन

श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि ऐसे भक्तों को रजिस्ट्रेशन काउंटर पर बैठे कर्मचारी को सिर्फ अपनी समस्या बतानी होगी. उसका रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क रहेगा. श्राइन बोर्ड की ओर से उसे भोजनालय में बिल्कुल मुफ्त में भोजन और चाय- पानी आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इतना ही नहीं, उसे भवन पर रात्रि ठहराव के लिए निःशुल्क बिस्तर भी उपलब्ध कराया जाएगा.

यह भी पढ़े -  CTET Exam 2024 का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए आई खुशखबरी, एग्जाम सिटी चेक करने का लिंक हुआ एक्टिव

उन्होंने बताया कि यदि वह दिव्यांग हैं, तो उसे निःशुल्क बैटरी कार की सुविधा दी जाएगी. अंशुल गर्ग ने बताया कि नवरात्रों के दौरान दिव्यांगों को कटरा से घोड़े की सुविधा भी निःशुल्क दी जाती हैं. साथ ही, एक सहायक भी मान्य रहता है. वरिष्ठ नागरिकों को सभी सुविधाओं में प्राथमिकता दी जाती है, लेकिन इसके लिए उन्हें फीस का भुगतान करना होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit