दिल्ली- NCR में कल से 2 दिन बरसात का अलर्ट, कड़ाके की ठंड के आसार; अभी नहीं मिलेगी राहत

नई दिल्ली, Delhi Weather | पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. हरियाणा, दिल्ली- NCR का क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है. यहाँ धीरे- धीरे ठंड अपने पैर पसारना शुरू कर चुकी है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 15 नवंबर के बाद से तापमान में गिरावट देखने को मिली है. आगामी 25 और 26 नवंबर को दिल्ली- एनसीआर के इलाकों में बरसात के आसार बने हुए हैं. इससे मौसम में और ज्यादा बदलाव देखने को मिलेगा. ठंडी हवा चलने से लोगों को कड़कड़ाती ठंड का एहसास होगा.

यह भी पढ़े -  ठंड के लिए अभी हरियाणा वासियों को करना होगा और इंतजार, इस दिन मेहरबान होंगे इंद्रदेव

Sardi Cold Weather 4

तापमान में दर्ज़ होगी गिरावट

दिल्ली- एनसीआर इलाके में आज सुबह हल्का कोहरा देखने को मिला लेकिन दिन में तेज धूप से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली. शाम को दोबारा कोहरा पड़ने के आसार बने हुए हैं. आज रविवार को राजधानी में दिन का अधिकतम तापमान 28 डिग्री न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.

मौसम विभाग का मानना है कि 25 नवंबर को बरसात के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. नवंबर का महीना खत्म होते- होते कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार बने हुए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit