नए साल से बदल जाएंगे ये जरूरी नियम, आम आदमी पर भी पड़ेगा प्रभाव

नई दिल्ली | जैसा कि आपको पता है कि नए साल की शुरुआत में महज दो दिनों का समय ही बाकी है. 1 जनवरी से नए साल शुरू हो जाएगा. इस दौरान बहुत से नियमों में भी बदलाव होने वाले हैं. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं. नए साल के मौके पर सरकार की तरफ से आधार, यूपीआई अकाउंट को डीएक्टिवेट करना, सिम कार्ड की पेपरलेस केवाईसी से जुड़े हुए कुछ जरूरी नियमों में बदलाव होने वाला है.

Change

वैसे तो लगभग हर महीने की पहली तारीख से ही कुछ नए नियम लागू हो जाते है, जिसका सीधा प्रभाव आम आदमी की डेली लाइफ पर भी पड़ता है. इसीलिए आपको भी यह जानना जरूरी है कि 31 दिसंबर के बाद नियमों में क्या जरूरी बदलाव होने वाले हैं.

 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये जरूरी नियम

  • नए साल के आने के साथ ही सिम कार्ड को लेकर कई जरूरी घोषणाएं भी की जा सकती है. नए साल में यदि आप कोई भी सिम खरीदने हैं, तो आपको पेपर लेस केवाईसी करवानी होगी. इससे पहले सिम खरीदने के लिए आपको काफी डॉक्युमेंट सबमिट करवाने पड़ते थे.
  • यूपीआई अकाउंट को लेकर भी कुछ जरूरी बदलाव किए जाएंगे. बता दें कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन की तरफ से पेमेंट एप्स को अन यूपीआई आईडी को डीएक्टिवेट करने के आदेश जारी किए गए हैं, जो 31 दिसंबर तक 1 साल से ज्यादा समय के लिए इन एक्टिव है.
  • सरकार की तरफ से पिछले काफी समय से लोगों से अपने आधार को अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है परंतु अब इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है. अगर आप इस तारीख तक अपने आधार को अपडेट नहीं करवाते, तो आपको नए साल के बाद 50 रुपये का भुगतान करना होगा.
  • वित वर्ष 2022- 23 के लिए आईटीआई फाइल करने की लास्ट डेट भी 31 दिसंबर 2023 है. अगर आप इस तारीख तक आईटीआर फाइल नहीं करते तो आपके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!