हरियाणा की सड़कों पर नए साल से दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें, फर्स्ट फेज में इन 2 जिलों में चलेगी; पढ़े खासियत

पानीपत | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद अब हरियाणा में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की तैयारियां तेज हो गई है. हरियाणा रोडवेज विभाग (Haryana Roadways Department) द्वारा बहुत जल्द प्रदेश की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें दौड़ाई जाएगी. इसकी शुरुआत 26 जनवरी 2024 से हो रही है. हरियाणा सरकार (Haryana Govt) पानीपत और यमुनानगर से हरी झंडी दिखाकर इस योजना की शुरुआत करने जा रही है.

electronic bus 2

पहले चरण में इन जिलों में होगी शुरुआत

हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा पहले चरण में पानीपत और यमुनानगर में 5- 5 इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा. इन बसों को चार्ज करने के लिए 10 चार्जिंग प्वाइंट भी बनाएं गए हैं. जेबीएम कंपनी इलेक्ट्रिकल बसे व चार्जिंग पॉइंट बनाएगी. जॉइंट स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एसपी परमार ने पानीपत रोडवेज डिपो के जीएम कुलदीप बांगर व जेबीएम कंपनी की टीम द्वारा पुराने बस स्टैंड का निरीक्षण किया. इस दौरान कहां- कहां चार्जिंग पॉइंट लगेंगे और किस तरह से बसों की वॉशिंग की जाएगी, इस पर विस्तार से चर्चा की गई है.

पानीपत रोड़वेज जीएम कुलदीप बांगर ने बताया कि हाई पावर पर्चेज कमेटी द्वारा सभी जिलों में 375 एसी बसों को प्रदेश के 9 जिलों में चलाने का प्रावधान किया गया था. उन्होंने बताया कि नौ शहरों में 50- 50 बसें चलाई जाएगी, लेकिन पहले चरण में पानीपत और यमुनानगर का चयन किया गया है क्योंकि यहां के बस स्टैंड इंफ्रास्ट्रक्चर के आधार पर जल्दी बसों को शुरू किया जा सकता है.

उन्होंने बताया कि ग्रॉस कॉन्ट्रैक्ट मॉडल के तहत प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान किया जाएगा. बसों में ड्राइवर कंपनी का तथा कंडक्टर हरियाणा सरकार का होगा. कंपनी को साढ़े 6 रूपए प्रति यूनिट का खर्चा दिया जाएगा. मैनेजमेंट कमेटी भी अलग से आउटसोर्सिंग के आधार पर की जाएगी, जिसमे विभाग व सरकार के नुमांइदे शामिल होंगे. जीएम ने बताया कि यदि कंपनी डिफॉल्ट होती है तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा.

डिजाइन और कलर होगा अलग

ट्रांसपोर्ट ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि एकबार चार्ज होने के बाद बसें लगभग 115 किलोमीटर का सफर तय कर सकेगी. इन बसों को कम किराए के साथ सिटी व साथ लगते ग्रामीण इलाकों में संचालित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन बसों का डिजाइन व कलर बिल्कुल अलग होगा और किसी दूसरे राज्य की बसों की नकल नहीं की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!