इन 10 हाईवे और एक्सप्रेस वे पर आज से बढ़ी टोल दरें, अब देना होगा इतना टोल टैक्स

नई दिल्ली | भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 1 अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेस वे पर टोल दरों में वृद्धि की है. यह वृद्धि 5- 15 प्रतिशत तक की गई है. थोक मूल्य निर्धारण सूचकांक के आधार पर टोल दरों में वृद्धि की गई है. एनएचआई के एक अधिकारी निर्माण जंबुलकर के मुताबिक, टोल टैक्स हर साल होलसेल प्राइसिंग इंडेक्स के आधार पर बदलता है. इसके साथ ही, टोल शुल्क विभिन्न श्रेणी के वाहनों पर भी निर्भर करेगा. असम में टोल टैक्स में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

TOLL

लगभग 10 राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेस वे दिल्ली- एनसीआर से जुड़े हुए हैं. इनमें दिल्ली- जयपुर हाईवे, दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेस वे, दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे, दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे, दिल्ली- चंडीगढ़ हाई वे, दिल्ली- आगरा हाई वे, दिल्ली- हिसार हाई वे और दिल्ली- बुलंदशहर हाई वे शामिल हैं. इसी तरह देशभर के 500 से ज्यादा हाईवे और करीब 18 एक्सप्रेस दिल्ली- बुलंदशहर हाई वेवे पर एनएचआई ने टोल फीस बढ़ा दी है.

इस मार्ग पर निजी वाहनों के लिए टोल (80 रुपये) में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं छोटे व्यवसायिक वाहनों का टोल 115 रुपये से बढ़ाकर 120 रुपये कर दिया गया है. इसी तरह मिनीबस का टोल भी 115 रुपये से बढ़ाकर 120 रुपये कर दिया गया है. पहले 25 रुपये देने के लिए अब 245 रुपये देने होंगे.

यहां इतना लगेगा शुल्क

सोहना के घमरोज टोल प्लाजा पर एकल यात्रा का शुल्क 115 रुपये से बढ़ाकर 125 रुपये कर दिया गया है. हल्के ट्रक का शुल्क 190 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया गया है. दो धुरी वाली बसों और ट्रकों को अब 420 रुपये का भुगतान करना होगा. 400 रुपये की जगह तीन एक्सल वाले ट्रकों को 435 रुपये की जगह 455 रुपये देने होंगे.

हिलालपुर से KMP क्रॉसिंग पर हल्के वाहन को 90 रुपये की जगह 95 रुपये देने होंगे. घाटा, शमशाबाद और बड़कापारा तक टोल टैक्स 175 रुपये से बढ़ाकर 185 रुपये कर दिया गया है. वहीं बड़कापाड़ा से दौसा तक टोल टैक्स 500 रुपये से बढ़ाकर 525 रुपये कर दिया गया है.

यहां इतना देना होगा टोल

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के अलावा, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे, दिल्ली से सटे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे याद रखें कि आपको टोल में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!