डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जींद जिले को दी बड़ी सौगात, लोगों को होगा ये फायदा

जींद | हरियाणा के जींद जिले के उचाना हलके के गांव बधाना में डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा है कि बधाना गांव में खेल स्टेडियम बनेगा. फसल मुआवजे के लिए कल से दोबारा फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल खुलेगा. गांव में एनसीसी ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा. प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए गांव के 11 युवकों की कमेटी बनेगी.

Dushyant Choutala 1

साथ ही, 2 एकड़ भूमि पर कम्युनिटी सेंटर बनाने की मांग पूरी होगी. गांव के तालाब की सफाई और सौंदर्यीकरण का काम प्राथमिकता से होगा. लाइट से जगमग गांव बधाना की फिरनी होगी. ई- लाइब्रेरी के लिए डिप्टी सीएम ने पांच लाख रुपये देने की घोषणा है. घोषणाओं से लोगों में भी खुशी का माहौल है. लंबे समय से मांग की जा रही थी.

दुष्यंत ने कही ये बातें

दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि सिरसा से पानीपत तक बनने वाला नया राष्ट्रीय राजमार्ग जींद, हांसी, नारनौंद, उचाना और नरवाना को जोड़ेगा. यह राष्ट्रीय राजमार्ग उचाना सर्कल के काकडोद, बुदायन, उदयपुर और दुर्जनपुर गांवों के लिंक रोड को छूते हुए बनाया जाएगा. इसके निर्माण से उपरोक्त अंचलों के साथ-साथ उचाना के ग्रामीणों को परिवहन की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी.

उन्होंने बताया कि इस नेशनल हाईवे का सर्वे हो चुका है और सरकार को डीपीआर भेजा जा चुका है. उचाना शहर में साउथ बायपास का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा और इसके साथ ही फ्लाईओवर का निर्माण भी प्रस्तावित है. इसके बनने से उचाना शहर में रेलवे फाटक पर लगने वाले लंबे जाम से आम लोगों को स्थाई राहत मिलेगी. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसान कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है और वर्तमान गठबंधन सरकार द्वारा लगातार किसानों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं.

गेहूं का एक-एक दाना खरीदने का आश्वासन

चौटाला ने कहा कि सरकार द्वारा 1 अप्रैल से गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू की गई है और यह काम 15 मई तक लगातार किया जाएगा. किसानों की सुविधा के लिए प्रदेश में 408 मंडियां चिन्हित की गई हैं. किसानों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा गेहूं खरीद प्रक्रिया में नया बदलाव किया गया है, जिसके तहत अब किसान अपनी गेहूं खरीद का दिन खुद तय कर सकेंगे.

गेहूं उपार्जन कार्य के लिए सरकार द्वारा सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एफसीआई, वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन, हैफेड और खाद्य आपूर्ति विभाग को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के निर्देश दिए गए हैं. दुष्यंत चौटाला ने किसानों की मंडियों में आने वाले गेहूं का एक-एक दाना 72 घंटे में सीधे किसान के खाते में भेजने का आश्वासन दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!