Tomato Price: देश में टमाटर के दाम कम होने की संभावना, सरकार ने दी बड़ी जानकारी

नई दिल्ली | काफी समय से टमाटर की बढ़ती कीमत (Tomato Price) ने किचन का बजट बिगाड़ दिया है. सरकार इसकी कीमतों को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठा रही है लेकिन खुदरा बाजार में अभी भी इसकी कीमत आसमान छू रही है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर टमाटर के दाम कब कम होंगे?

Tomato Tamatar

उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में टमाटर की कीमत में गिरावट दर्ज की जा सकती है. अगले कुछ दिनों में MP और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से नई फसलों का आना शुरू हो गया है. इसके बाद, टमाटर के दाम घट सकते हैं.

कब घटेंगी टमाटर की कीमतें

उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने राज्यसभा में टमाटर की बढ़ती कीमत पर पूछे गए एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में टमाटर की नई फसल बाजार में आनी शुरू हो जाएगी. इसमें बड़ी संख्या में महाराष्ट्र के नारायणगांव, औरंगाबाद और नासिक से आएंगे. साथ ही, मध्य प्रदेश (MP) से टमाटर की नई फसल भी आएगी. ऐसे में बाजार में नई फसल आने से टमाटर की कीमत में कमी आने की संभावना है.

कई शहरों में बिक रहे टमाटर

इसके अलावा, उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने संसद को बताया कि दिल्ली- एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे कई राज्यों में NAFED और NCCF जैसी कृषि विपणन एजेंसियों द्वारा सस्ते टमाटर बेचे जा रहे हैं. शुरुआती दौर में टमाटर 90 रुपये प्रति किलो बिक रहा था जो 16 जुलाई तक घटकर 80 रुपये प्रति किलो पर आ गया.

वहीं, NAFED और NCCF के केंद्रों पर टमाटर अब 70 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. सरकार ने यह भी कहा है कि टमाटर की बढ़ती कीमत के कारण कई किसान इसकी खेती कर रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में बाजार में बड़ी मात्रा में टमाटर आएगा. इससे रेट कम होने की संभावना है.

टमाटर के दाम बढ़ने के कारण

देशभर के कई राज्यों में बारिश के कारण टमाटर की फसल खराब हो गई थी इसलिए टमाटर के दाम एकदम से बढ़ गए थे जो 1 किलो टमाटर 20- 25 रुपये में मिल रहे थे वो अब 100 रुपये से पार पहुंच गया है. इसका सीधा असर आम नागरिकों की जेब पर पड़ रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!