अगस्त 2023 में मनाए जाएंगे कई बड़े व्रत और त्योहार, रक्षाबंधन भी इसी महीने मनाया जाएगा; देखे फेस्टिवल लिस्ट

नई दिल्ली | साल 2023 का 8वां महीना अगस्त (August) कुछ ही दिनों बाद शुरू हो जाएगा. त्योहारों के लिहाज से यह महीना बेहद खास होने की उम्मीद है क्योंकि इस महीने की शुरुआत में अधिक मास और बाद में सावन मास रहेगा. (अगस्त 2023 फेस्टिवल लिस्ट) इस दौरान कई बड़े त्योहार मनाए जाएंगे जैसे नागपंचमी और रक्षा बंधन इत्यादि. सावन के 4 सोमवार भी इसी महीने में होंगे. आगे जानिए अगस्त 2023 में मनाए जाने वाले सभी त्योहारों की डिटेल…

Raksha Bandhan Rakhi

अगस्त 2023 महोत्सव सूची

  • 1 अगस्त, मंगलवार – मंगला गौरी का व्रत, स्नान- दान व पूर्णिमा
  • 4 अगस्त, शुक्रवार – गणेश चतुर्थी व्रत
  • 7 अगस्त, सोमवार – श्रावण सोमवार
  • 8 अगस्त, मंगलवार – मंगला गौरी व्रत
  • 12 अगस्त, शनिवार – कमला एकादशी व्रत
  • 13 अगस्त, रविवार – प्रदोष व्रत
  • 14 अगस्त, सोमवार – श्रावण का सोमवार, शिव की चतुर्दशी
  • 15 अगस्त, मंगलवार – मंगला गौरी व्रत
  • 16 इसी महीने में अगस्त, बुधवार – स्नान- दान की अमावस्या, अधिक मास समाप्त
  • 19 अगस्त, शनिवार – हरियाली की तीज, मधुश्रवा की तीज, स्वर्ण गौरी का व्रत
  • 20 अगस्त, रविवार – दूर्वा गणपति व्रत, विनायकी चतुर्थी
  • 21 अगस्त, सोमवार – नागपंचमी, श्रावण सोमवार
  • 22 अगस्त, मंगलवार – कल्कि जयंती, मंगला गौरी व्रत
  • 23 अगस्त, बुधवार – गोस्वामी तुलसीदास जयंती
  • 27 अगस्त, रविवार – पुत्रदा एकादशी
  • 28 अगस्त, सोमवार – प्रदोष व्रत, श्रावण सोमवार
  • 29 अगस्त, मंगलवार – मंगला गौरी व्रत, ओणम
  • 30 अगस्त, बुधवार – रक्षा बंधन
  • 31 अगस्त, गुरुवार – स्नान-दान पूर्णिमा

कब तक रहेगा अधिक मास?

महीना अगस्त 2023 की शुरुआत अधिक मास सावन से होगी. सावन का सबसे अधिक महीना वर्ष 2004 में यानी 19 साल पहले आया था. सावन का अधिकमास 16 अगस्त तक जारी रहेगा. इसके बाद, सावन का शुक्ल पक्ष शुरू हो जाएगा जो 31 अगस्त तक रहेगा. इस माह में 4 सावन सोमवार पड़ेंगे, जिसमें 2 सावन अधिक मास के अंतर्गत और 2 सावन सोमवार के अंतर्गत आएंगे.

नागपंचमी पर दुर्लभ संयोग

इसी महीने नागपंचमी का त्योहार 21 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा यानि इस दिन श्रावण सोमवार होगा. यह एक दुर्लभ संयोग है कि नाग पंचमी का त्योहार श्रावण माह में सोमवार के दिन पड़ता है. ऐसा संयोग कई वर्षों में एक बार बनता है. सोमवार भगवान शिव का पसंदीदा दिन है जबकि नाग पंचमी भगवान शिव के साथ- साथ नागों की पूजा के लिए एक विशेष दिन है. इससे पहले ऐसा संयोग साल 2019 में 5 अगस्त को बना था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!