यमुनानगर में हथिनी कुंड बैराज के 18 गेट खोले, इन जिलों समेत दिल्ली में फिर बढ़ेगी परेशानी

यमुनानगर | हरियाणा के यमुनानगर में हथिनी कुंड बैराज के 18 गेट खोल दिए गए हैं. यह पानी यमुना में यमुनानगर से आगे कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत और सोनीपत होते हुए दिल्ली तक जाएगा. जिससे इन शहरों में भी बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. पहाड़ों पर हुई बारिश के बाद शनिवार सुबह 11 बजे हथिनी कुंड बैराज में जलस्तर 2 लाख 23 हजार 054 क्यूसेक था. जबकि दो बजे तक यह 2 लाख 51 हजार 987 क्यूसेक तक पहुंच गया. बैराज पर खतरे का स्तर 70 हजार क्यूसेक है.

Hathni Kund Biraj Yamunagar

अंबाला की टांगरी नदी में 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. प्रशासन ने नदी के आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद करनाल के गांव लालूपुरा के पास यमुना उफान पर है. यहां बांधों पर मिट्टी की बोरियां डाल दी गई हैं।

सिरसा में घग्गर नदी का मुख्य बांध टूटा

सिरसा में मल्लेवाला के पास घग्गर नदी का मुख्य बांध टूट गया. बांध टूटने की खबर मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. उन्होंने गांव की मुख्य सड़क पर मिट्टी डालकर बांध बनाना शुरू कर दिया है. यहां से बाढ़ का पानी अन्य गांवों में घुसने का खतरा है.

5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा के 5 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में पंचकुला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल शामिल हैं. इसके अलावा, अंबाला और जींद जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की यह चेतावनी सिर्फ आठ घंटे तक ही वैध रहेगी. वहीं, पिछले 24 घंटों में हरियाणा के पंचकुला में सबसे ज्यादा 71.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है. यहां घग्गर का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है.

सीएम का हेलीकॉप्टर उड़ान हुई कैंसिल

खराब मौसम के कारण सीएम मनोहर लाल खट्टर का हेलीकॉप्टर चंडीगढ़ से उड़ान नहीं भर सका. उन्हें बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए करनाल, फतेहाबाद और सिरसा का दौरा करना है. इसके बाद वह चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से हिसार के लिए रवाना हो गए लेकिन अचानक वे कैथल पहुंच गए. यहां उन्होंने अधिकारियों से बाढ़ प्रभावित इलाकों के बारे में जानकारी ली. इस बीच उनका हेलीकॉप्टर कैथल पहुंच गया है. यहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिए हिसार के लिए रवाना हुए.

सिरसा में नेताओं का विरोध

सिरसा में रंगोई नाले के कारण प्रशासन 2 बांध बना रहा है. नेशनल हाईवे 9 पर पानी पहुंचने से हालात का जायजा लेने के लिए सिरसा के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि किसानों के बीच पहुंचे. जिस पर किसानों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की. किसी भी नेता को बोलने का मौका नहीं दिया गया. किसानों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध को देखते हुए नेता चुपचाप लौट गये. सीएम मनोहर लाल खट्टर आज करेंगे दौरा. यहां वह बाढ़ प्रभावित इलाकों के हालात का जायजा लेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!