आज से रेलवे यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, दिल्ली- NCR से चलने वाली ये ट्रेनें 23 मई तक रद्द

नई दिल्ली | रेलवे यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि कई रूटों पर कार्य के चलते रेलवे ने 20 लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया है. उत्तर रेलवे ने इन रद्द ट्रेनों की सूची जारी करते हुए कहा है कि यदि समय पर काम पूरा नहीं हुआ तो इन ट्रेनों को रद्द करने का समय आगे और बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के लोगों के लिए आज से परेशानी बढ़ने वाली है.

Train

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि गाजियाबाद, जींद, शकूर बस्ती और दिल्ली से आसपास के राज्यों में चलने वाली 20 लोकल ट्रेनों को 23 मई तक रद्द किया गया है. उन्होंने बताया कि निजामुद्दीन और सहारनपुर ट्रैक पर काम शुरू होने के चलते इन ट्रेनों को आज से रद्द कर दिया गया है. उत्तर रेलवे के इस फैसले से प्रतिदिन इन ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को मुश्किलें झेलनी पड़ सकती है.

रद्द ट्रेनों की सूची

  • दिल्ली- जींद स्पेशल 04987
  • जींद- दिल्ली स्पेशल 04988
  • दिल्ली- शामली स्पेशल 04999
  • शामली- नई दिल्ली स्पेशल 05000
  • गाजियाबाद- नई दिल्ली 04961
  • नई दिल्ली- गाजियाबाद 04950
  • गाजियाबाद- नई दिल्ली स्पेशल 04953
  • नई दिल्ली- गाजियाबाद 04958
  • गाजियाबाद- दिल्ली स्पेशल 04959
  • दिल्ली- गाजियाबाद स्पेशल 04938
  • नई दिल्ली- पानीपत स्पेशल 04963
  • पानीपत- नई दिल्ली स्पेशल 04964
  • कुरुक्षेत्र- अंबाला स्पेशल 04139
  • दिल्ली सराय रोहिल्ला- गढ़ी हरसरू स्पेशल 04041
  • फारुख नगर- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 04042
  • नई दिल्ली- शकूरबस्ती स्पेशल 04927
  • दिल्ली- सहारनपुर स्पेशल 04403
  • सहारनपुर- दिल्ली स्पेशल 04404
  • नई दिल्ली- कोसी कलां स्पेशल 04916
  • कोसी कलां- नई दिल्ली स्पेशल 04919

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!