दिल्ली स्टेडियम मे पहलवान की मौत पर ओलंपिक पदक विजेता सुशील पर FIR दर्ज

दिल्ली । दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों की भिड़त हो गई. जिसमें एक पहलवान की मौत हो गई और पांच पहलवान गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां चार की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच करनी शुरू कर दी है.

sushil

पहलवानों के दो गुट भिड़ने से एक की मौत,4  की हालत नाजुक 

इस भिड़त में जिस पहलवान की मौत हुई है उसका नाम सागर है. बता दे कि वह हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है. उसके पिता दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल है. मृतक पहलवान के पिता ने ओलंपिक पदक विजेता नामी पहलवान सुशील कुमार पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने झज्जर के प्रिंस दलाल को भी गिरफ्तार किया है. मौके से पांच गाड़ी, दो गन और सात कारतूस बरामद हुए हैं.

पुलिस को स्टेडियम में फायरिंग की भी सूचना मिली है. वहीं पुलिस ने बताया कि 2 बार के ओलंपिक मेडल विजेता सुशील कुमार की भूमिका इस मामले में जांच के दायरे में है. पुलिस ने बताया कि वह वारदात के दौरान घटनास्थल पर मौजूद थे. एफआईआर में भी सुशील का नाम है. वहीं सूत्रों ने बताया है कि मॉडल टाउन में एक प्रॉपर्टी विवाद को लेकर यह झगड़ा हुआ था. वही सागर के पिता अशोक का कहना है कि वह 97 किलोग्राम वर्ग में ग्रीको रोमन कुश्ती में भाग लेता था. अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले भी जीत चुका था, उन्हें सूचना मिली कि सागर ट्रामा सेंटर दिल्ली में है. जब वह दिल्ली पहुंचे तो उनके बेटे की मौत हो चुकी थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!