अब शादी के खर्च की टेंशन रखने की जरूरत नहीं, ये कंपनी दे रही मैरिज लोन, मिलेगी विशेष सुविधा

नई दिल्ली | घर से लेकर कार तक और जीवन की कई जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन मिलता है. क्रेडिट कार्ड के बढ़ते चलन के दौर में अब फाइनेंस कंपनियां कई ऑफर्स लेकर आ रही हैं. इसी कड़ी में जीवन के सबसे बड़े आयोजन यानी शादी को यादगार बनाने के लिए अब मैरिज लोन की भी सुविधा उपलब्ध है.

Shadi marriage vivah

मैरी नाउ, पे लेटर की मदद से आप अपनी शादी पर काफी पैसा खर्च कर सकते हैं. यह लोन उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद सौदा साबित हो सकता है जो शादी पर पूरी रकम खर्च नहीं करना चाहते हैं.

ये मिलेगी सुविधाएं

कई फिनटेक कंपनियां बीएनपीएल बाय नाउ पे लेटर की सुविधा पहले से ही मुहैया करा रही हैं. जिसमें खरीद के बाद पूरी राशि आसान किश्तों में चुकाई जा सकती है. वैसे ही शादी में अपने शौक को पूरा करने और उन पर होने वाले भारी खर्च को पूरा करने के लिए मैरी नाउ पे लेटर योजना के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है.

सुविधा दिल्ली- एनसीआर में उपलब्ध

देश में वेडिंग सेक्टर में इस तरह के लोन की डिमांड को ध्यान में रखते हुए ट्रैवल फिनटेक प्लेटफॉर्म संकश ने मैरी नाउ पे लेटर स्कीम लॉन्च की है. कंपनी देश के बढ़ते वेडिंग मार्केट पर अपनी पकड़ बनाना चाहती है. कंपनी ने इस योजना की शुरुआत दिल्ली के शीर्ष होटलों के साथ गठजोड़ करके की है और अब अन्य राज्यों में भी इसका विस्तार करने की योजना बना रही है.

MNPL योजना कई राज्यों में होगी उपलब्ध

फिनटेक कंपनी संकैश के को- फाउंडर और सीईओ आकाश दहिया ने मनीकंट्रोल को बताया, ‘हमने इस स्कीम को रेडिसन गुरुग्राम और दिल्ली एनसीआर में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया था. जहां हमें 20 दिन के अंदर 100 से ज्यादा आवेदन मिले और शादी पर कुल खर्च करीब 8 करोड़ रुपए हुआ. आकाश दहिया ने कहा कि यह सुविधा राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी उपलब्ध है और हम चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में एमएनपीएल की पेशकश शुरू करने जा रहे हैं. इस साल के अंत तक यह सुविधा रेडिसन के सभी होटलों में उपलब्ध हो जाएगी.

5 लाख का मिल सकता है कर्ज

‘मेरी नाउ पे लेटर’ योजना के तहत, एक ग्राहक अधिकतम 25 लाख रुपये का ऋण प्राप्त कर सकता है और पुनर्भुगतान की अवधि छह या 12 महीने हो सकती है. कोई भी व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है और सभी पात्रता शर्तों को पूरा करने के बाद 4 से 5 घंटे में ऋण स्वीकृत हो जाएगा. हालांकि, शादी के लिए कर्ज देने से पहले फिनटेक कंपनी ग्राहकों की कर्ज चुकाने की क्षमता और अन्य पहलुओं का मूल्यांकन करेगी.

ये देने होंगे दस्तावेज

इस दौरान आवेदक को आईडी और एड्रेस प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप और आईटीआर (इनकम टैक्स रिटर्न) शामिल जैसे दस्तावेज देने होंगे. यह श्रेणी असुरक्षित व्यक्तिगत ऋण (MNPL) के अंतर्गत आती है और हामीदारी शर्तें व्यक्तिगत ऋण के समान होंगी. “सीईओ आकाश दहिया ने कहा कि कंपनी MNPL योजना के माध्यम से FY24 में 100 करोड़ रुपये का ऋण वितरित करने की तैयारी कर रही है. इस साल करीब 35 लाख जोड़े शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!