IPL 2023: आईपीएल शुरू होने से पहले RCB ने लिया बड़ा फैसला, दो दिग्गज खिलाड़ियों की जर्सी को किया रिटायर

स्पोर्ट्स डेस्क, IPL 2023 | 31 मार्च से आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने जा रहा है लेकिन मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है. बता दें RCB ने दो दिग्गज खिलाड़ियों एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है. वहीं, 26 मार्च को डिविलियर्स और गेल को आरसीबी के द्वारा हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा.

RCB Players

आरसीबी ने ट्वीट कर कहा, ”जिस दिन हम आरसीबी के दिग्गजों को हॉल ऑफ फेम में शामिल करेंगे, उसी दिन जर्सी नंबर 17 और 333 को हमेशा के लिए रिटायर किया जाएगा. बता दें, यह एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल को सम्मान देने के लिए किया जाएगा.”


इन दोनों खिलाड़ियों ने लंबे समय तक आरसीबी के लिए मुकाबले खेले हैं और अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के दम पर टीम को आईपीएल में कई मुकाबलों में जीत भी दिलवाई है. ऐसे में आरसीबी ने इनके सम्मान में यह फैसला लिया है. साल 2011 से 2021 तक आरसीबी के लिए 17 नंबर जर्सी पहनने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने 156 मैचों में 4491 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 37 अर्धशतक लगाए.

वहीं, दूसरी तरफ क्रिस गेल साल 2011 ऑक्शन के दौरान नहीं बिके थे. ऐसे में सीजन के बीच में बैंगलोर ने उन्हें खरीदा था. क्रिस गेल, बैंगलोर के साथ सात सीजन रहे हैं और उन्होंने 91 मैचों में 43.29 की औसत और 154.40 के स्ट्राइक रेट से 3420 रन बनाए है. क्रिस गेल ने बैंगलोर के लिए 21 अर्धशतक और 5 शतक भी लगाए है. साथ ही, वह RCB के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!