हरियाणा के नूंह में हाइड्रोपोनिक्स फीडर प्लांट की शुरुआत, गौशालाओं को पहुंचेगा ये फायदा

नूंह | हरियाणा के उर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला रविवार को नूंह पहुंचे थे, जहां उन्होंने तावडू उपमंडल के गांव बिस्सर- अकबरपुर में स्थित कामधेनु आरोग्य वेलनेस संस्थान में हाइड्रोपोनिक्स फीडर प्लांट का उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री ने संस्थान एवं गौशाला का अवलोकन करते हुए कामधेनु गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाया.

ranjeet chautala

गायों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक

कामधेनु आरोग्य वेलनेस संस्थान के संस्थापक डॉ. एसपी गुप्ता ने मंत्री रणजीत चौटाला का स्वागत करते हुए उन्हें बताया कि हाइड्रोपोनिक्स फीडर प्लांट में गायों के लिए अंकुरित अनाज के रूप में चारा बनाया जाता है, जिसे गाय का दूध शुद्ध और ताकतवर बनता है तथा यह गाय के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है. इस प्लांट में बने अंकुरित चारे से गायों में फाइबर और प्रोटीन की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी.

गौशालाओं को सस्ती बिजली

लोगों को संबोधित करते हुए बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा BJP- JJP गठबंधन सरकार ने गौशालाओं के हित में कई कल्याणकारी नीतियों को लागू किया है. राज्य में गौसेवा आयोग और गऊ संरक्षण के लिए नए कानून बनाए गए हैं. गौशालाओं को चारे आदि के लिए आर्थिक मदद भी सरकार देने का काम कर रही है.

रणजीत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गौशालाओं को 2 रूपए प्रति यूनिट के हिसाब से बेहद सस्ती दर पर बिजली आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि सूबे की जनता को निर्बाध एवं सस्ती बिजली उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. प्रदेश सरकार की बेहतर नीति के चलते आज बिजली लाइन लॉस में लगातार कमी आ रही है और बिजली विभाग 1,500 करोड़ के मुनाफे में है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!