World Cup 2023: सेमीफाइनल से एक कदम दूर भारतीय टीम, जानिए सेमीफाइनल का पूरा गणित

स्पोर्ट्स डेस्क, World Cup 2023 | कल भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 100 रनों से हरा दिया और इस टूर्नामेंट में अपनी लगातार छठी जीत हासिल की. इस जीत के साथी अब भारत की टीम सेमीफाइनल की दौड़ में भी सबसे आगे आ गई है. बता दे कि बांग्लादेश के बाद अब इंग्लैंड का सफर भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से लगभग समाप्त हो गया है. यह दोनों टीमें ही सेमीफाइनल की रेस से लगभग- लगभग बाहर हो चुकी है.

cricket

जानिये क्या है सेमीफाइनल का गणित

अभी भी पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों पर तलवार लटकी हुई है. इन तीनों में से यदि कोई भी टीम एक भी मुकाबला हारती है, तो वह वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है. टीम इंडिया का लगभग सेमीफाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा है. अब टीम बस एक जीत से दूर है. प्वाइंट्स टेबल की बात की जाए, तो भारतीय टीम 6 मैचो में छह जीत के साथ टॉप पर है.

दूसरे पायदान पर साउथ अफ्रीका की टीम मौजूद है. भारतीय टीम का अगला मुकाबला 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ होने वाला है, यदि भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है तो वह सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर सकती है.

ये टीमें कर सकती है सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई

मौजूदा समय में टूर्नामेंट में अब मात्र 4 टीमें ही ऐसी रह गई है जो 14 अंकों तक पहुंच सकती है. ऐसे में यह सेमीफाइनल में पहुंचने का क्वालीफिकेशन मार्क बन गया है. गत चैंपियन इंग्लैंड के साथ बांग्लादेश का सफर भी अब इस टूर्नामेंट से खत्म हो चुका है. इंग्लैंड को जहां अफगानिस्तान ने हराकर बड़ा उलट फिर किया था.

सालों से वर्ल्ड कप जैसे बड़ा टूर्नामेंट में हिस्सा लेती आ रही बांग्लादेश को नीदरलैंड ने हराकर इसी प्रकार के उलट फेर को दोहराया. श्रीलंका और अफगानिस्तान दो एसी टीमें है, जो अभी भी 12 अंकों तक पहुंच सकती है. इन दोनों ही टीमों की नजरे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले पर रहने वाली है, जो अभी भी मैच जीतकर  14 पॉइंट तक पहुंच सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!