नूंह हिंसा को लेकर 9 जिलों में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद; पढ़ें अब तक क्या- क्या हुआ?

नूंह | हरियाणा के जिला नूंह (मेवात) में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा और बवाल के बाद बुधवार को लगातार तीसरे दिन तनाव बना हुआ है. एहतियात के तौर पर यहां आज भी कर्फ्यू जारी रहेगा. नूंह, गुरुग्राम, पलवल जिलों में तनाव है. नूंह से सटे झज्जर, फरीदाबाद, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत, गुरुग्राम, पलवल और महेंद्रगढ़ जिलों में धारा 144 लागू है. बता दे 4 जिलों में इंटरनेट बंद है. हिंसा से जुड़ी अब तक 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इसके अलावा, 70 लोगों को नामजद कर हिरासत में लिया गया है.

Nuh Violence

आज विहिप का सभी जिलों में प्रदर्शन

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. इसके लिए वे लोग जिम्मेदार हैं जो इन दंगाइयों को उकसाते हैं. बता दे 2 अगस्त को देशभर में कई जगह प्रदर्शन होंगे. सीएम मनोहर लाल ने कहा, ‘सामाजिक यात्रा वर्षों से चल रही है. 31 जुलाई को भी एक यात्रा का आयोजन किया गया था. कुछ लोगों ने न सिर्फ यात्रा पर बल्कि पुलिस पर भी हमला किया. उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा. शांति बहाली के लिए सभी को आगे आना चाहिए.’

9 जिलों में धारा 144 लागू

नूंह, पानीपत, गुरुग्राम, पलवल, झज्जर, फरीदाबाद, रेवाड़ी, सोनीपत और महेंद्रगढ़ में धारा 144 लागू है.

इंटरनेट: फरीदाबाद, नूंह, गुरुग्राम, पलवल जिले के कुछ हिंसा प्रभावित इलाकों में बुधवार को भी इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं निलंबित रहेंगी.

स्कूल: पानीपत, नूंह, पलवल जिलों और गुरुग्राम के सोहना उपखंड में स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे. हालाँकि, फ़रीदाबाद में स्कूल-कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है.

परीक्षाएं: पूरे राज्य में बोर्ड ने 1, 2 अगस्त की 10वीं और डीएलएड परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दीं.

बसें: बता दें कि रेवाड़ी डिपो से यूपी के गुरुग्राम, आगरा, मथुरा, अलीगढ़ के सोहना तक बसों का संचालन बंद हो गया है.

हिंसा में नुकसान: अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से 3 की मौत नूंह में हुई. एक की मौत गुरुग्राम में और एक की अन्य जगह हुई. 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

अब आगे क्या?

हिंसा को लेकर जांच शुरू कर दी गई है. पूरे नूंह जिले को सेक्टरों में बांटा गया है. दो से तीन पुलिस स्टेशनों पर एक- एक आईपीएस प्रभारी नियुक्त कर जांच करेंगे. इसमें 800 कर्मचारियों को भी लगाया गया है. इसकी जांच की जाएगी कि घटना को अंजाम किसने दिया. घटना के लिए कौन जिम्मेदार है? हिंसा में शामिल कौन लोग हैं? इसका मास्टरमाइंड कौन है? खुद डीजीपी पीके अग्रवाल मौके पर हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!