हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 6 अगस्त तक प्रदेश में येलो अलर्ट जारी; पढ़े अपडेट

हिसार | हरियाणा में लोगों को अब फिर गर्मी से राहत मिलने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि आज से मौसम (Haryana Mausam) में परिवर्तन होने जा रहा है. आज से 6 अगस्त तक आगामी पांच दिन अच्छी वर्षां के संकेत हैं. इस दौरान पूरे हरियाणा में वर्षा का दौर शुरू होगा. अभी मानसून ट्रफ फिलहाल पंजाब के अमृतसर, लुधियाना क्षेत्रों से होकर गुजर रही है. अब एक नया पश्चिमी विक्षोभ जल्द सक्रिय होने की संभावना है जिससे आगामी दिनों में कुछ स्थानों पर वर्षा गतिविधियां संभव है. इसके बाद, यह सिलसिला जोर पकड़ने के आसार है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 3 अगस्त से 6 अगस्त तक प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है.

BARISH 2

मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य में अलग- अलग स्थानों पर गरज के साथ वर्षा होने या बिजली गिरने की संभावना बनी है. इसके चलते 3 से 5 अगस्त की अवधि में अलग- अलग स्थानों पर बादलों की गरज या बिजली के साथ भारी वर्षा की संभावना है. इस बीच मंगलवार को राज्य में इक्का- दुक्का स्थानों पर हल्की वर्षा रिकार्ड की गई. इसी दौरान, हिसार के बालसमंद में 10 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई.

साथ ही, चरखी दादरी में 20 एमएम और फतेहाबाद में 3 एमएम वर्षा हुई. प्रदेश में सर्वाधिक 37.2 डिग्री सेल्सियस तापमान जींद के पांडू पिंडारा में दर्ज किया गया. 2 से 3 अगस्त के बीच सिरसा व फतेहाबाद को छोड़कर शेष स्थानों के लिए अच्छी वर्षा के संकेत है. फतेहाबाद में 5 अगस्त को वर्षा हो सकती है.

6 के बाद शुरू हो सकती है शिमला से धर्मपुर तक रेलसेवा

विश्व धरोहर कालका- शिमला रेलमार्ग पर छह अगस्त के बाद शिमला से सोलन के धर्मपुर तक रेलगाड़ी शुरू हो सकती है. कितनी ट्रेनें चलेंगी, अभी तय नहीं है. रेल लाइन की हालत सुधारने के लिए साढ़े छह करोड़ रुपये मिले हैं. दो दिन से वर्षा कम हुई है, ऐसे में जल्द काम शुरू होगा. 9 व 10 जुलाई को हुई भारी वर्षा के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण रेल लाइन को नुकसान पहुंचा था. इस कारण 6 अगस्त तक सभी ट्रेनें बंद कर दी गई थीं. अभी शिमला से सोलन तक ट्रेनों की आवाजाही के लिए सुरक्षित घोषित किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!