हरियाणा से यूपी के अलीगढ़ तक पहुंचना होगा आसान, केजीपी से जोड़ने के लिए इंटरचेंज काम शुरू

पलवल | हरियाणा में पलवल- अलीगढ़ सड़क को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (KGP) से जोड़ने के लिए इंटरचेंज बनाने की योजना पर काम शुरू हो गया है. हालांकि, साढ़े चार साल बाद इंटरचेंज बनाने के निर्देश के बाद काम शुरू हुआ है लेकिन इंटरचेंज होने से पलवल शहर में जाम और प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है.

Highway

अलीगढ़ रोड पर पालेक गांव के पास करीब 8 एकड़ में बनने वाले इंटरचेंज का काम दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है. इंटरचेंज बनने के बाद गुरुग्राम, मानेसर, जयपुर हाईवे से उत्तर प्रदेश जाने वाले वाहन पलवल शहर में प्रवेश नहीं करेंगे. इससे जिले के बैसलात व खादर गांव के लोगों को केजीपी पर चढ़ने के लिए पलवल नहीं आना पड़ेगा.

करण दलाल की मांग पर बन रहा इंटरचेंज

135 किलोमीटर लंबा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (केजीपी) दिल्ली बाईपास के रूप में पलवल से कुंडली- सोनीपत तक बनाया गया था. 11,000 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस एक्सप्रेस का उद्घाटन 27 मई 2018 को यूपी के बागपत से हुआ था. 28 अप्रैल 2017 को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हेलीकॉप्टर से केजीपी का निरीक्षण किया.

इस दौरान पलवल के कटेसरा गांव के पास केजीपी में कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने एक्सप्रेस वे के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर इंटरचेंज बनाने की मांग की. सरकार ने एक कमेटी गठित की थी जिसमें पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल भी शामिल थे. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में इंटरचेंज बनाने को हरी झंडी दे दी है.

जमीन अधिग्रहण के मिल चुके हैं निर्देश

एनएचएआई ने 12 अक्टूबर 2018 को डीसी को पत्र जारी कर केजीपी को अलीगढ़ से जोड़ने के लिए जमीन अधिग्रहण करने का निर्देश दिया था. निर्देशानुसार, अलीगढ़ में सड़क किनारे स्थित पालेक व सिहौल गांव की लगभग 8 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना था. जिसके लिए, संबंधित कानूनगो व हल्का पटवारी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी लेकिन अधिकारियों को कार्रवाई करने में करीब 4 साल लग गए.

इंटरचेंज होने के बाद पलवल को यह मिलेगा लाभ

इंटरचेंज बनने से पलवल जिले को काफी लाभ मिलेगा. राजस्थान, जयपुर हाईवे, गुरुग्राम और मानेसर आईएमटी की ओर से आने वाले बड़े व्यावसायिक वाहन पलवल शहर के बीच से होते हुए अलीगढ़ रोड से होते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हैं. अलीगढ़ रोड पर इंटरचेंज बन जाने से अलीगढ़ रोड पर केएमपी से केजीपी तक बड़े वाहन चलेंगे और शहर जाम से मुक्त होगा. इससे शहर में प्रदूषण का स्तर भी कम होगा.

एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक एके शुक्ला ने बताया कि केजीपी एक्सप्रेस वे से अलीगढ़ रोड इंटरचेंज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. वर्तमान में खेतों की सफाई कर छोटी सड़कों पर पुलिया बनाई जा रही है. मौके पर मिक्सर प्लांट लगाया गया है. दिसंबर 2023 तक इंटरचेंज तैयार करने का लक्ष्य है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!