हरियाणा से दिल्ली के बीच चलने वाली इस महिला स्पेशल ट्रेन में अब पुरुष यात्री भी करेंगे सफर, यहां देखें टाइम टेबल

पलवल | नई दिल्ली से पलवल के बीच रोजाना आवागमन करने वाले हजारों यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे द्वारा संचालित की जाने वाली महिला स्पेशल ट्रेन में अब पुरुष यात्री भी सफर कर सकेंगे और इसके लिए एक योजना बनाई जा रही है. इसके मुताबिक, अब इस स्पेशल ट्रेन में महिलाओं और पुरुषों के लिए 50- 50 फीसदी कोच रिजर्व किए जाएंगे.

Train

रेलवे ने तर्क दिया है कि इस महिला स्पेशल ट्रेन में महिलाओं की संख्या का आंकड़ा काफी कम रहता है. उनका कहना है कि इस ट्रेन में महज 35 फीसदी महिलाएं सफर करती है. बता दें कि कोरोना काल से बंद पड़ी इस ट्रेन को करीब डेढ़ महीने पहले रेलवे ने गाड़ी संख्या 04964/66 महिला स्पेशल ट्रेन के नाम से दोबारा संचालित किया था.

खाली रहती है सीटें

पलवल से नई दिल्ली के बीच सफर करने वाली ट्रेन नंबर 04965/ 66 केवल महिलाओं के लिए आरक्षित करने से पुरूष यात्रियों की परेशानी बढ़ी हुई है. जानकारों की मानें तो आठ कोच वाली इस ट्रेन के हर एक कोच में 12- 15 महिलाओं से अधिक महिलाएं नहीं होती है. इससे रेलवे को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है. ऐसे में 50 फीसदी कोच पुरूषों के लिए रिजर्व करने का फायदा हजारों दैनिक यात्रियों को मिलेगा और लोग समय पर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकेंगे.

ट्रेन 04965/ 66 का ये है टाइम टेबल

  • पलवल 8.15 बजे चलने का
  • बल्लभगढ़ 8.32 बजे
  • न्यूटाउन 8.37 बजे
  • फरीदाबाद 8.42 बजे
  • नई दिल्ली 9.45 बजे

स्टेशन आने/ जाने का समय (पलवल की ओर)

  • नई दिल्ली 5.50 बजे चलने का
  • फरीदाबाद 6.32 बजे
  • न्यूटाउन 6.37 बजे
  • बल्लभगढ़ 6.42 बजे
  • पलवल 7.20 बजे

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!