CBSE: 10वीं व् 12वीं के पेपर पैटर्न में हुआ बदलाव, जाने

पंचकुला । CBSE के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि अबकी बार सीबीएसई (CBSE)  बोर्ड द्वारा परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव किया जा रहा है. साथ-साथ उन्होंने बताया कि परीक्षाएं करवाने के लिए तैयारी जोर शोर से की जा रही है. ताकि समय से परीक्षाओं को करवाया जा सके. बोर्ड द्वारा यह बदलाव कोरोना के कारण किया जा रहा है क्योंकि कोरोना के चलते कक्षाएं अच्छे से  नहीं लग पाई. जिसके कारण पूरा सिलेबस अच्छे से नहीं करवाया गया. इसलिए बोर्ड द्वारा प्रश्नों के खंडों में बदलाव किया जा रहा है.

CBSE

सीबीएसई के दसवीं के हिंदी विषय में केवल 2 खंड में प्रश्न पूछे जाएंगे. बता दें कि खंड 1 में केवल वस्तुनिष्ठ प्रश्न और खंड 2 में लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे. सीबीएसई 12वीं के इंग्लिश विषय के पेपर में भी प्रश्नों का यही प्रारूप रहेगा. इससे पहले बारहवीं कक्षा के हिंदी के पेपर में चार खंड और इंग्लिश में भी तीन खंड में प्रश्न पूछे जाते थे, लेकिन बोर्ड द्वारा 2021 की परीक्षाओं में यह बदलाव किया गया है. हिंदी के खंड एक में केवल 40 और खंड 2 में 40 अंक के समान सवाल रहेंगे.

इसके अलावा जीव विज्ञान को 5 भागो की जगह 4 भागों में बांटा जाएगा. इसके साथ-साथ प्रश्नों की संख्या 27 से बढ़कर 33 कर दी गई है. मनोविज्ञान में इस साल वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या 17 से बढ़कर 21 कर दी गई है. 12वीं बोर्ड में इस बार मल्टीपल चॉइस वाले प्रश्न 18 के स्थान पर 15 ही रहेंगे. इसमें से केवल 14 प्रश्नों का जवाब देना अनिवार्य है. परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि बदलाव की जानकारी सैंपल पेपर के जरिए दे दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!