बड़ी अपडेट: जल्द होगा फर्जी BPL राशन कार्डों का पर्दाफाश, बनाई गई कमेटी

चंडीगढ़ । हरियाणा में फर्जी BPL राशन कार्ड धारकों पर सरकार नकेल कसने की तैयारी में है. इसके लिए सरकार ने तीन तीन सदस्यों वाली कमेटी का गठन कर दिया है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में पात्र परिवारों को समय रहते राशन की आपूर्ति करने की दिशा में राज्य का खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कई बड़े कदम उठाने जा रहा है.

Ration Depot

 पहले इन जिलों में चेक किये जाएगे, फर्जीवाड़ा राशन कार्ड

फर्जीवाड़े और BPL राशन कार्ड में फर्जी यूनिट चढ़ाए जाने की शिकायतों को देखते हुए प्रदेश खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एससीएस ने आला अफसरों के साथ में विचार विमर्श के बाद जिलों में जांच के लिए जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारियों के नेतृत्व में तीन तीन सदस्य वाली कमेटियों का गठन किया है. कमेटिया सारी सूची का वेरिफिकेशन, दस्तावेजों, आधार आदि की जांच की जाएगी. इन सब के बाद फर्जी राशन कार्ड कैंसिल कर दिए जाएंगे.

सूत्रों ने बताया है कि यमुनानगर,नुहू,मेवात, कुरुक्षेत्र, पानीपत ,कैथल समेत कई जिलों में ऐसी शिकायतें मिली है. जिसके बाद ही हरियाणा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने सभी जिलों में डीएफएससी के नेतृत्व वाली टीम का गठन किया है. इस टीम में 3 सदस्य होंगे.

 घर के मुखिया को फोन कर रिचेकिंग का काम किया जाएगा

कमेटी द्वारा वेरिफिकेशन के नाम की शुरुआत कर दी गई है. इस दौरान  फर्जी BPL राशन कार्डों व यूनिट को तत्काल प्रभाव से कैंसिल कर दिया जाएगा.बता दे कि है वेरिफिकेशन चुनिंदा जिलों में नहीं,बल्कि सभी जिलों में करवाई जाएगी. जिन जिलों में ज्यादा फर्जीवाड़ा है, उनकी जांच पहले की जा रही है. इसके अलावा इस जांच पड़ताल के बाद में कोल कर घर के मुखिया और यूनिट को लेकर भी रिचेकिंग का काम किया जाएगा. इसके बाद जिन जिलों में लापरवाही पाई गई, वहां के जिम्मेदार अफसरों व कर्मियों पर शिकंजा कसा जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!