हरियाणा में गरीब परिवारों को मकानों की छत पक्की करवाने के लिए मिलेंगे 50 लाख रूपए, विधानसभा अध्यक्ष ने किया ऐलान

पंचकूला | हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए गांव बूंगा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांवों के गरीब लोगों को मकानों की छत पक्का करवाने के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मुहैया करवाएंगे.

GUPTA

उन्होंने बताया कि पंचकूला विधानसभा के 20 गांवों में 50 मकानों की छत पक्का करने के लिए एक- एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए जल्द ही खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (BDPO), संबंधित गांवों के सरपंच और समाज सेवी की तीन सदस्यीय कमेटी गठित की जाएगी.

यह तीन सदस्यीय कमेटी इन गांवों का दौरा कर नुकसान का जायजा लेगी और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में वास्तविक नुकसान के आधार पर मकान मालिक को छत पक्की करवाने के लिए एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि यह आर्थिक सहायता 50-50 हजार की दो किस्तों में दी जाएगी. उन्होंने कहा कि नुकसान के सटीक आकलन में गांव के सरपंच की विशेष भूमिका रहेगी. गरीब और जरूरतमंद परिवारों को उचित आर्थिक सहायता मिल सकें, इसके लिए कमेटी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए हैं ताकि गरीब आदमी को लाभ मिल सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!