हरियाणा से दिल्ली- जयपुर एक्सप्रेसवे पर सफर करना होगा आसान, 225 करोड़ से होगी सर्विस रोड़ की मरम्मत

रेवाड़ी | हरियाणा से दिल्ली- जयपुर एक्सप्रेसवे (NH- 48) पर सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. अप्रैल 2024 से इस एक्सप्रेसवे के हरियाणा हिस्से में बिना किसी रूकावट के लोग सफर कर सकेंगे. नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस एक्सप्रेसवे के मेन और सर्विस रोड़ की स्पेशल मरम्मत का फैसला लिया है. बता दे इसके लिए जिस कंपनी को अलॉट किया गया था उन्होंने अपना काम भी शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़े -  देशभर में अबकी बार होगी डिजिटल जनगणना, पोर्टल के जरिये पूछे जाएंगे 31 सवाल

Bridge Over bridge Highway

धारूहेड़ा के समीप सर्विस रोड़ को लेकर NHAI अधिकारी टेंशन में हैं. भिवाड़ी इंडस्ट्रियल एरिया से सीवर का गंदा पानी धारूहेड़ा से होकर सर्विस रोड़ पर आकर भर जाता है. इससे सर्विस रोड़ के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना रहता है. NH- 48 पर खेड़की दौला टोल प्लाजा से लेकर हरियाणा- राजस्थान बॉर्डर तक करीब 64 किमी लंबी रोड़ हरियाणा में पड़ती है.

यह भी पढ़े -  अब घर बैठे इस तरह बनवाए राशन कार्ड, नहीं काटने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर; यहां जानिए सारी प्रक्रिया

बता दे एनएचएआई की तरफ से राव होटल से लेकर कापड़ीवास तक सर्विस रोड़ की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है. इसपर करीब 225 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा.वर्तमान में यह एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड़ पर सड़क कम और गढ्ढे ज्यादा नजर आ रहे हैं.

दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद जयपुर जाने के लिए अब अधिकांश लोग NH- 48 का इस्तेमाल नहीं करते हैं लेकिन धारूहेड़ा और भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र होने के चलते अब भी हजारों की संख्या में वाहन चालक इस एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!