कालका- शिमला रेल खंड पर बढ़ने लगी सैलानियों की भीड़, रेलवे ने शुरू की स्पेशल समर ट्रेन

पंचकूला | गर्मियों का मौसम शुरू होने के साथ ही विश्व धरोहर रेल खंड कालका- शिमला रेलवे ट्रैक पर पर्यटकों की भीड़ बढ़ने लगी है. ऐसे में यात्रियों को कन्फर्म टिकट हासिल करने के लिए तत्काल का सहारा लेना पड़ रहा है. इसके चलते उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में रेलवे ने इस परेशानी से निजात दिलाने की कवायद शुरू कर दी है.

Mountain Rail Hill Station Train

स्पेशल ट्रेनें संचालित करने की योजना

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़- भाड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा 12 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन नंबर 04563 का संचालन शुरू कर दिया है. वहीं, आने वाले दिनों में यदि भीड़ और बढ़ती है तो कुछ अन्य ट्रेनों के संचालन की लिस्ट जारी हो सकती है. इसे लेकर रेलवे अधिकारी लगातार टिकटों की स्थिति और टॉय ट्रेन में सफर करने वाले पर्यटकों की संख्या पर नजर जमाए हुए हैं, ताकि अधिक भीड़ होते ही स्पेशल ट्रेनाें के संचालन की अनुमति प्रदान की जा सके.

मौजूदा समय में कालका– शिमला रेल खंड पर सात जोड़ी ट्रेनों का संचालन हो रहा है. इनमें से 5 ट्रेनों में वेटिंग की टिकट मिल रही है और 2 ट्रेनों में अभी कुछ सीटें रिक्त पड़ी हुई है.

प्रबंधक ने कही ये बात

विश्व धरोहर कालका- शिमला सेक्शन की खूबसूरती निहारने के लिए देश- विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक उमड़ते हैं. ऐसे में उन्हें किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े, इसके लिए स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही है और भविष्य में यदि और ट्रेनों के संचालन की आवश्यकता होती है तो इस संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे- नवीन कुमार, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला मंडल

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!