इन क्षेत्रों में नौकरी करने पर शिक्षकों को 10 हजार रुपए अतिरिक्त देगी हरियाणा सरकार, रजिस्ट्रेशन शुरू

पंचकूला | मोरनी और मेवात क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का घाटा पूरा करने के लिए हरियाणा सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है. सरकार ने दोनों जगहों पर रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक खोल दिया है. बता दें कि हरियाणा विधानसभा सत्रों में भी कई बार इन दोनों जगहों पर शिक्षकों की कमी का मुद्दा विपक्षी पार्टियां उठा चुकी है.

Teacher

इस मुद्दे पर सूबे के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि इन दोनों स्टेशनों पर जाने वाले शिक्षकों को 10 हजार रुपए अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा पत्र भी जारी किया जा चुका है. अब इसी क्रम में विभाग द्वारा इन दोनों स्टेशनों पर शिक्षकों का घाटा पूरा करने के लिए लिंक खोल दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक शिक्षक इसमें भाग ले सकें और फिर उसके बाद इन शिक्षकों को दोनों स्टेशनों के खाली पदों पर तैनाती दी जा सके. बता दें कि मेवात में शिक्षकों के 4181 पद खाली हैं.

ये हैं शिक्षकों की कमी की वजह

हरियाणा शिक्षा विभाग में दो कॉडर (मेवात और रेस्ट ऑफ हरियाणा) हैं।.सरकार द्वारा दोनों कॉडर में अलग-अलग पद रिक्त किए जाते हैं. मेवात कॉडर में स्वीकृत पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों की संख्या कम होती है. कई मामले ऐसे भी पाए गए हैं, जिनमें मेवात कॉडर का शिक्षक रेस्ट ऑफ हरियाणा की भर्ती का परिणाम आने के बाद पहले वाले स्टेशन से त्यागपत्र देकर रेस्ट ऑफ हरियाणा वाले स्टेशन में जॉइन कर लेता है.

इसके चलते मेवात कॉडर का वह पद खाली हो जाता है. इसलिए मेवात में शिक्षकों की कमी बनी रहती है. वहीं मोरनी पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते शिक्षक वहां जाना पसंद नहीं करते, क्योंकि रास्ता कठिन है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!