हरियाणा में एक बार फिर से बढ़ेगी सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अगर सीएम खट्टर होंगे राज़ी

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार की तरफ से जल्द ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन में इजाफा किया जा सकता है. दरअसल, यह बढ़ोतरी बहुत अधिक तो नहीं होगी ,किंतु इस मामले को उठा रहे विपक्ष के मुंह पर ताला लगाने के लिए काफी हो सकती है. लोगों को लाभ देने की उम्मीद से पेंशन में लगभग डेढ़ सौ रुपए की मासिक बढ़ोतरी हो सकती है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने इतनी ही राशि की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है. मंत्री की मंजूरी के पश्चात यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास भेज दिया जाएगा. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री खट्टर द्वारा ही बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाएगी.

Webp.net compress image 11

अभी तक केवल 2250 रुपये मासिक मिल रही है बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा महिलाओं को पेंशन

हरियाणा में सामाजिक सुरक्षा खासकर बुढ़ापा पेंशन के रूप में लोगों को अब तक केवल 2250 रूपए ही प्रतिमाह नहीं मिल पा रहे हैं. ऐसे में 150 रुपये मासिक की बढ़ोतरी के साथ यह राशि कुल 2400 रुपये हो जाएगी. वहीं, भाजपा सरकार ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में वर्ष 2014 में पेंशन दो हजार रुपये करने का वादा किया था. उस समय में यह पेंशन केवल एक हजार रुपये प्रति माह ही दी जाती थीं.

रूलिंग पार्टी बनने के बाद भाजपा ने ₹200 हर वर्ष पेंशन में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया था. जो पांच साल में दो हजार रुपये हो गई है. इस बार वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा की सहयोगी पार्टी जजपा ने 5000 रुपये पेंशन देने का ऐलान जनता के सामने किया था, किन्तु वहीं भाजपा ने महंगाई बढ़ने की दर के हिसाब से पेंशन में बढ़ोतरी की बात सामने रखी थी.

कोविड के कारण राजस्व में आईं कमी को बनाया गया, कम पेंशन वृद्धि का आधार

प्रदेश में भाजपा व जजपा गठबंधन की सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले साल में पेंशन में हर माह 250 रुपये की वृद्धि की है. परंतु इस बार कोविड-19 के कारण से जिस प्रकार सरकार के खर्चे बढ़े और उसके राजस्व में लगभग 12 हजार करोड़ की कमी दर्ज की गई, तो इस महामारी को आधार मानते हुए इस वर्ष पेंशन वृद्धि के प्रस्ताव को थोड़े समय के लिए टाल दिया गया था.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कर रहा 150 रुपये की वृद्धि के प्रस्ताव को तैयार

सी एम मनोहर लाल खट्टर अगर पेंशन मे वृद्धि के प्रस्ताव को अबमंजूरी देंगे तो यह अगली 1 जनवरी से लागू किया जा सकती है. बीते वर्ष भी तीन जनवरी को 250 रुपये पेंशन की वृद्धि की गई थी. अभय सिंह चौटाला और रणदीप सुरजेवाला ने अपनी बात रखते हुए कहा है कि कम से कम 500 रुपये मासिक की बढ़ोतरी होनी चाहिए. प्रदेश में कुल 17 लाख 38 हजार बुढ़ापा पेंशन, 7 लाख 50 हजार विधवा पेंशन, एक लाख 74 हजार विकलांगता पेंशन लेने वाले लोग हैं और वे सब नए साल पर पेंशन बढ़ने का इंतजार करते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!